टीएमबीयू के कॉलेजों में अब तक स्नातक में नामांकन नहीं करा सके छात्रों के लिए अच्छी खबर है. विवि प्रशासन ने स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए फिर से आवेदन करने का मौका प्रदान किया है. दरअसल, कई कॉलेजों ने स्नातक में सीट खाली रहने की बात कही थी. बची सीट पर नामांकन लेने के लिए विवि प्रशासन से आग्रह किया था. इस बाबत कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर मंगलवार को विवि में नामांकन कमेटी की बैठक हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कॉलेज अपने स्तर से 23 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया हर हाल में पूरा कर लें. इसके बाद से स्नातक में नामांकन पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा, डीन प्रो जगधर मंडल, प्रो नेहाल, डॉ अतुल चंद्र घोष, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, पीजी उर्दू की हेड, डॉ अमिताभ चक्रवर्ती आदि मौजूद थे. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि नामांकन कमेटी ने निर्णय लिया है कि जिन विषयों में ज्यादा सीटें खाली है. उन विषय के लिए छात्र-छात्राएं दोबारा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कॉलेज पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि स्नातक में नामांकन की तिथि बढ़ाए जाने की कुलपति ने अनुमति दी है. इस संबंध में सभी कॉलेजों को पत्र भेज दिया गया है. — पीजी में नामांकन को लेकर भी चर्चा कमेटी ने पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की है. कमेटी ने परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा से पार्ट थ्री के रिजल्ट से संबंधित जानकारी मांगी है. साइंस व आर्ट्स का रिजल्ट जल्द जारी करने के लिए कहा है. ताकि नामांकन कमेटी पीजी में नामांकन के लिए तिथि तय कर सके. कमेटी का कहना है कि पार्ट थ्री के सभी रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरे दिन पीजी नामांकन के प्रक्रिया शुरू करने की तिथि घोषित कर दी जायेगी. — टीएनबी लॉ कॉलेज में नामांकन के लिए 22 से ऑनलाइन आवेदन कमेटी ने निर्णय लिया है कि टीएनबी लॉ कॉलेज में 22 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. जल्द ही अधिसूचना व नामांकन शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा. — पैट परीक्षा के लिए बनेगी कमेटी बैठक में पैट परीक्षा को लेकर डीन व अधिकारियों की कमेटी बनाने पर सहमति बनी है. कुलपति के निर्देश के बाद इस दिशा में प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है