भागलपुर
जिले में 63 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हुई. तीसरे दिन मध्य विद्यालय महेशपुर केंद्र से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. भागलपुर शहर में घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च हाई स्कूल में विलंब से पहुंची एक छात्रा को मौके पर मौजूद लोगों ने उकसा कर चहारदीवारी के पार करवा दिया गया. इसके बाद अंदर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बाहर कर दिया. क्राइस्ट चर्च की प्रधानाध्यापिका मोहिता सोरेन ने बताया कि छात्रा से पूछा गया कि दीवार फांद कर अंदर क्यों आयी तो उसने कहा कि वह दीवार फांद कर अंदर नहीं आना चाहती थी, लेकिन बाहर मौजूद लोगों ने उसे जबरदस्ती दीवार पार करवा दिया. बताया कि नियम के अनुसार छात्रा को परीक्षा से वंचित करते हुए बाहर कर दिया गया. मालूम हो कि दीवार फांदने से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल था. इधर, राजकीय इटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय में भी विलंब से पहुंची एक छात्रा की परीक्षा छूट गयी. छात्रा के अभिभावकों ने गेट पर मौजूद लोगों से काफी आरजू मिन्नत की, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. जिले के अन्य सेंटरों से भी आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों के विलंब से पहुंचने के कारण छूट जाने की सूचना है.
दोनों पालियों में 1060 परीक्षार्थी अनुपस्थित
पहली पाली में 23,282 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तो 471 अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 23,290 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तो 589 अनुपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

