पावर ग्रिड में घुसकर मारपीट, मोबाइल छीने

विद्युत शक्ति गोनूधाम में मंगलवार की रात अज्ञात असामाजिक तत्व के लोगों ने घुस कर कर्मियों से मारपीट की और तीन मोबाइल सहित आठ सौ रुपये छीन लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 1:37 AM

जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत शक्ति गोनूधाम में मंगलवार की रात अज्ञात असामाजिक तत्व के लोगों ने घुस कर कर्मियों से मारपीट की और तीन मोबाइल सहित आठ सौ रुपये छीन लिया. घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शक्ति उपकेंद्र के बटन पट चालक रजनीश कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. घटना के संबंध में बटन पट चालक ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर रात चार युवक शक्ति उपकेंद्र के गेट पर पहुंचे और गेट को खटखटाया. जब नाइट गार्ड ने गेट खोलने से मना किया, तो सभी युवक गेट के ऊपर से छलांग लगाकर अंदर प्रवेश कर गये और रात्रि प्रहरी के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल व 800 रुपये छीन लिया. उनलोगों ने बटन पट चालक का निजी मोबाइल और उपकेंद्र के सरकारी मोबाइल को छीन लिया. जाते जाते उपकेंद्र का टूल कीट लेते गये. बटन पट चालक ने बताया कि सभी लोग बाइक से वहां पहुंचे थे. कनीय अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दे दिया गया है. थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

बीडीओ की जांच में आंगनबाड़ी केंद्र में मिली अनियमितता

फोटो भी हैसिंहपुर पूरब पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 का औचक निरीक्षण बीडीओ खुशबू कुमारी ने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे की. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में पाया कि केंद्र पर बिजली की व्यवस्था नहीं थी. बच्चों की उपस्थिति कम थी. बीडीओ को पहले से ही केंद्र के बारे में शिकायत मिल रही थी. सूखा राशन वितरण नहीं करने, बच्चों को नाश्ता नहीं देने समेत अन्य शिकायत मिली थी. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में काफी अनियमितता पायी गयी. स्टाॅक/ भंडार पंजी के अनुरूप एक भी सामग्री केंद्र पर नहीं पाया गया. अनियमितता में दोषियों विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रखंड कार्यालय परिचारिका जब बुधवार को 11.30 बजे किसी कागजात को रिसीव कराने बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंची, तो कार्यालय बंद पाया. सूचना बीडीओ को देने पर भड़क गयी. वह खुद कार्यालय पहुंच कर देखा कि कार्यालय बंद है. समय पर खुला नहीं था. बीडीओ ने सीडीपीओ को आइसीडीएस में पदस्थापित/प्रतिनियुक्त कर्मियों से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया और ससमय कार्यालय खुलवाने की हिदायत दी. कार्यालय 12 बजे अपराह्न खोला गया. सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि कार्यालय में कर्मी का अभाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version