Bhagalpur News: टीएमबीयू में अगले सत्र से शुरू हो सकता है स्नातक में नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट
टीएमबीयू में अगले सत्र से शुरू हो सकता है स्नातक में नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट
– राजभवन ने टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति को लिखा पत्र- स्नातक सत्र 2024-28 में अंक के आधार पर लिया जायेगा नामांकन
टीएमबीयू सहित अन्य विश्वविद्यालयों में अगले सत्र से स्नातक में नामांकन एंट्रेंस टेस्ट से लिया जा सकता है. इसके लिए इंटर पास छात्रों के लिए कॉमन एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (सीएइटी) आयोजित किया जायेगा. हालांकि राजभवन से चार वर्षीय स्नातक नामांकन को लेकर जारी रेगुलेशन में इस बार से यह व्यवस्था शुरू होनी थी. दूसरी तरफ राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौंग्थू ने टीएमबीयू सहित सूबे के सभी विवि के कुलपति व रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर कहा है कि सत्र 2024-28 के अंतर्गत स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन इंटर के अंक के आधार पर लिया जायेगा. इसके अलावा सेल्फ फाइनांस कोर्स सत्र 2024-27 में भी अंक के आधार पर ही नामांकन लिया जायेगा. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार अंक के आधार पर नामांकन लिया जायेगा.——————————