सरकार ने लोन की परेशानी को दूर कर दिया. आत्मनिर्भर तभी बनेंगे, जब योजना बनाकर अपने उद्यम को करेंगे. बिजनेस का पैसा बिजनेस में लगाना है, ताकि कर्ज के मोहताज नहीं हो जाएं. उद्योग विभाग भी लगातार उद्यमियों का सपोर्ट करे. ब्लॉक वाइज टास्क देकर प्रोमोट करें. उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को कही. मौका था जिला उद्योग केंद्र की ओर से समाहरणालय परिसर में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को राशि वितरण समारोह का.
पांच सफल उद्यमियों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित पांच सफल उद्यमियों को मोमेंटो तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसमें कन्हैया, विश्वजीत, नाज बेगम, शमां परवीन व बलराम शर्मा शामिल हैं. बिहार, सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 में चयनित एवं प्रशिक्षण प्राप्त 25 लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की राशि 50 लाख रुपये एवं वित्तीय वर्ष-2023-24 में बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत चयनित एवं प्रथम किस्त प्राप्त वैसे 25 लाभुक जिनका उपयोगिता प्रमाण-पत्र को अनुशंसित किया गया है को द्वितीय किस्त की राशि 25 लाख रुपये का वितरण किया गया. इसमें कंचन, खुशबू, रहमती खातून आदि शामिल हैं. कंचन ने उद्यम करने के अनुभव को साझा किया. विश्वजीत ने बताया कि उद्यमी योजना के तहत लाउंड्री खोलकर चार लोगों को रोजगार दे रहे हैं. नाज बेगम ने रेडिमेड उद्योग में सफलता से अवगत कराया.
महाप्रबंधक खुशबू कुमारी ने कहा कि इन सब योजनाओं से श्रमिकों का पलायन कम हुआ है. सभी स्वरोजगार कर रहे हैं. धन्यवाद ज्ञापन उद्योग विस्तार पदाधिकारी राकेश कुमार ने किया. समारोह में सहायक समाहर्त्ता, भागलपुर जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी, कर्मी एवं भागलपुर के उद्यमी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है