23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले मे कूड़ा गिराने के सवाल पर भड़के इओ, जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साधी

. सफाई एजेंसी के सड़क किनारे व खेत में कूड़ा गिराने के सवाल पर नपं पदाधिकारी मनीष कुमार भड़क उठे

नपं अकबरनगर में सफाई एजेंसी की मनमानी छिपाने के लिए पदाधिकारी, मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, सहित वार्ड पार्षद लगे हुए है. सफाई एजेंसी के सड़क किनारे व खेत में कूड़ा गिराने के सवाल पर नपं पदाधिकारी मनीष कुमार भड़क उठे. उन्होंने पत्रकारों को कहा कि खबर छाप ही दिये, तो अब हम क्या बोलेंगे. नपं के सफाई एजेंसी के बचाव में जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हैं. सफाई एजेंसी को मनमानी करने का इन जनप्रतिनिधियों की खुली छूट मिली है. नगर पंचायत में प्रत्येक वार्ड में दो या तीन सफाई कर्मी को लगाया जाता हैं, लेकिन यह सफाई कर्मी मुख्य सड़क पर सफाई करते है. ग्रामीण क्षेत्र के गली मोहल्ले में सफाई कर्मी नही जाते हैं. खुले में कूड़ा गिरने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई एजेंसी पर कार्रवाई करने के सवाल पर जब गुरुवार को पूछा तो पदाधिकारी भड़क उठे. उन्होंने पत्रकारों को कहा कि जब आप खबर छाप ही दिये, तो अब सवाल क्यों पूछ रहे है.सफाई एजेंसी के कारनामे की खबर छपते ही पदाधिकारी लीपापोती में जुट गये हैं. सफाई कर्मी बताते हैं कि सफाई के दौरान सेफ्टी के कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जाता है. नाली उड़ाही के काम कराने के लिए दबाव दिया जाता है. नाली के अंदर प्रवेश करने के कोई संसाधन मुहैया कराने के कहते हैं, तो नजरअंदाज कर दिया जाता है.

नशेड़ी ने डेढ़ साल की बेटी की गोली मार कर हत्या की

मीरगंज थाना अंतर्गत पहाड़टोला गांव में शराबी पिता ने अपने ही डेढ़ वर्षीय बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार की शाम लगभग 5:00 बजे दीपक यादव शराब के नशे में अपने घर में झगड़ा करने लगा. इस दौरान उसने आवेश में अपने डेढ़ वर्षीय बेटी को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया गोली लगने से मौत प्रतीत हो रहा है. जांच के लिए एसएफएल की टीम को सूचना दी गयी है. दीपक यादव की शादी भागलपुर जिले के नारायणपुर गांव में हुई है. दीपक यादव की यह पहली पुत्री थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें