गोपालपुर. नवगछिया अनुमंडल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अधिकांश पद पिछले दो-तीन वर्षों से खाली हैं. दो प्रखंडों को छोड़ कर अधिकतर प्रखंडों में पद प्रभार में चल रहे हैं. बीइओ का पद प्रभार में रहने से यहां सही से विद्यालयों का निरीक्षण व समीक्षा नहीं होने से पठन-पाठन भगवान भरोसे हैं. रंगरा प्रखंड की बीइओ कुमारी निर्मला एक वर्ष से बीमार चल रही हैं. नारायणपुर के बीइओ मो शमीम अहमद बिहपुर व खरीक प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में हैं. नवगछिया के बीइओ के प्रभार में डीपीओ मध्याह्न भोजन हैं. इस्माइलपुर व गोपालपुर प्रखंड के बीइओ के प्रभार में डीपीओ उच्च शिक्षा हैं. तीनों प्रखंड में डीपीओ महीने में यदा-कदा ही बीआरसी आते हैं. जिला मुुख्यालय से ही बीआरसी के कार्य निबटाते हैं. समस्याओं के समाधान के लिए बीआरसी आने वाले अभिभावकों को काफी परेशानी होती है. डीइओ कहते हैं कि कई प्रखंडों में बीइओ के नहीं रहने से प्रभार से काम चलाया जा रहा है. विभाग को बीइओ की रिक्ति की जानकारी दी गयी है. नारायणपुर रायपुर पंचायत के वार्ड 12 मनोहरपुर गांव के अविनाश कुमार की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका सुकेशा भारती पर सीडीपीओ नारायणपुर मीना कुमारी ने भवानीपुर थाने में आवेदन देकर फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीडीपीओ ने बताया कि डीएम भागलपुुर के आदेशा पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त सेविका रायपुर पंचायत वार्ड 12 स्थित ठाकुरबाड़ी टोला आंगनबाड़ी केंद्र 115 में कार्यरत थी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि सीडीपीओ के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.पीरपैंती में जमीन विवाद से होने वाले आपराधिक वारदात में कमी लाने व पारिवारिक समरसता बनाने के लिए बिहार सरकार ने प्रत्येक शनिवार को सभी थाने में अंचल कर्मियों की मौजूदगी में समस्याओं के समाधान की पहल शुरू की है. तारतम्य में कमी से यह प्रक्रिया परवान नहीं चढ़ सकी व इसका अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आ रहा है. शनिवार को एसडीपीओ टृ अर्जुन कुमार गुप्ता ने पीरपैंती क्षेत्र के थानाध्यक्षों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सरकार की ओर से जारी निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को शनिवारीय बैठक के पहले सभी विवादित मामलों की सूची तैयार करने व राजस्व कर्मचारी से दोनों पक्षों से जानकारी लेकर स्थल निरीक्षण करने व हकीकत से अवगत होकर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है