भागलपुर में ओवरलोड ट्रकों से वसूली का चलता है खेल, पासिंग गिरोह की मुश्किल बढ़ाने पहुंची EOU की टीम

बिहार के भागलपुर में ओवरलोडेड ट्रकों से मोटी रकम वसूली का खेल चलता है. इसकी जांच करने इओयू की टीम पहुंची है. जानिए क्या है मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 22, 2025 12:21 PM

भागलपुर में इंट्री पासिंग गिरोह सक्रिय है और अब इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. EOU की टीम मंगलवार को भागलपुर पहुंची है. भागलपुर में ओवरलोडेड ट्रकों को पास कराने के लिए मोटी रकम की उगाही करने वाले गिरोह की सक्रियता है. यह मामला संज्ञान में आया तो पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अब ईओयू की टीम इसकी जांच के लिए आयी है. इंट्री पासिंग के इस खेल में जनप्रतिनिधि, पत्रकार और पुलिसकर्मी तक जांच के दायरे में हैं.

आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंची भागलपुर

ओवरलोडिंग और पासिंग गिरोह मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम मंगलवार को भागलपुर पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार टीम जिला में ओवरलोडिंग और और पासिंग गिरोह मामले की जांच को पहुंची है. बताया जा रहा है कि मामले में कई हाई प्रोफाइल लोग भी जांच की जद में हैं. भागलपुर के अलग-अलग रूट जगदीशपुर, जीरोमाइल, सबौर, घोघा, कहलगांव, पीरपैंती, नवगछिया आदि क्षेत्रों में इंट्री पासिंग माफिया की सक्रियता सामने आती रही है. कई बार इसकी शिकायत सामने आयी और कई बार बड़े-बड़े खुलासे भी हो चुके हैं. हालांकि हर बार मामला ठंडे बस्ते में ही जाता रहा है.

ALSO READ: किशनगंज में नीतीश कुमार के वायरल तस्वीर की पूरी हकीकत, जानिए अचानक क्या जायजा लेने लगे मुख्यमंत्री?

ट्रक लेकर खुद निकल पड़े थे पुलिस अफसर, हकीकत लाया था सामने

बता दें कि इंट्री पासिंग के इस खेल को कई बार पुलिस के तेज तर्रार अफसरों ने भी सामने लाया. कहलगांव में तैनात एक IPS ने पूर्व में वेश बदलकर इसकी पड़ताल की थी. वो सादे लिबास में खुद ट्रक लेकर सड़क पर निकले थे और इंट्री पासिंग के खेल को पकड़ा था. जनप्रतिनिधि तक जांच के दायरे में आ चुके हैं.

पुलिसकर्मी भी इस खेल में शामिल

ओवरलोडेड वाहनों से पैसे लेकर एंट्री कराने वाले इस गिरोह में पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. एक एसडीपीओ की मिलीभगत सामने आयी थी और मुख्यालय ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया था. भागलपुर के डीएम जब सड़क पर निकले और ट्रक के जाम में फंसे थे तब ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई ओवरलोडेड ट्रक को सीज करवाया गया था.

पत्रकार और पुलिसकर्मी का ऑडियो हुआ था वायरल

बता दें कि इंट्री पासिंग के इस खेल से जुड़े कई ऑडियो वायरल हो चुके हैं जिससे कुछ पत्रकार और पुलिसकर्मी तक की पोल खुली है. जो ट्रक को इंट्री दिलाने का काम करते हैं. एक पत्रकार और एक पुलिसकर्मी का अलग-अलग ऑडियो हाल में सामने आया था जिसके बाद इस गिरोह का मामला और तूल पकड़ा था. अब इस इंट्री पासिंग गिरोह के खेल की जांच इओयू करने पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version