26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वधर्म समभाव और आपसी भाईचारा ही गांधी के थे रास्ते, इसे अंगीकार करने की आवश्यकता

शहादत दिवस पर गुरुवार को शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया

शहादत दिवस पर गुरुवार को शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बापू के व्यक्तित्व व कृतित्व का बखान किया.

डॉ फारूक अली ने कहा सहिष्णुता हमारी विरासत है, लेकिन कुछ कट्टरपंथी इसे खंडित कर धार्मिक उन्माद और राजनीतिक ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. डॉ मनोज कुमार ने कहा कि संवाद रुकता है, तभी संघर्ष प्रारंभ होता है. आज देश संवादहीनता की स्थिति से गुजर रहा है, जो हमारे लिए चिंता का विषय है. इसलिए आज के शहादत दिवस पर हमें गांधी के रास्ते को अंगीकार करने की आवश्यकता है. अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि गांधी जी केवल आजादी के लिए नहीं लड़े, वे शांति और सद्भाव के लिए लड़े. सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह सर्वधर्म समभाव और आपसी भाईचारा ही गांधी के रास्ते थे.

गांधी शांति प्रतिष्ठान ने कुष्ठ निवारण दिवस भी आयोजित किया. इस समारोह के मुख्य वक्ता टीएनबी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ रवि शंकर कुमार चौधरी थे, तो मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली एवं डॉ मनोज कुमार थे. संचालन संजय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार राम ने किया. इस मौके पर डॉ सुनील अग्रवाल, पंडित रमेश झा पप्पू, मोहम्मद शाहबाज, सरदार हर्षप्रीत सिंह आदि का योगदान रहा. इस दौरान कुंभ स्नान के दौरान हुए भगदड़ में मरे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त किया और भागलपुर में पत्रकारों पर हुए हमले की भी निंदा की.

भाकपा-माले ने दी श्रद्धांजलि

मारुफचक ब्रांच कार्यालय में भाकपा-माले व एक्टू की ओर से राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गयी. शांति, सद्भाव व सहिष्णुता के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया. भाकपा-माले के राज्य कमिटी सदस्य व एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एसके शर्मा, एक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, भाकपा- माले के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, पूर्व नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, असंगठित कामगार महासंघ के राज्य सचिव सुभाष कुमार, बेबी देवी, ब्रांच सचिव रुबी देवी आदि शामिल हुए.

—————-

परिधि समूह ने विभिन्न स्थानों पर किया कार्यक्रम

परिधि समूह की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम किया गया. लाजपत पार्क में नेता जी की मूर्ति के समक्ष कला केंद्र के छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी के चित्र कैनवास पर उकेरा गया. पीस सेंटर परिधि, राष्ट्र सेवा दल और कला केंद्र के इस सम्मिलित आयोजन में गीत, कविता और वक्तव्य भी हुए. वरिष्ठ पत्रकार उज्जवल कुमार घोष ने कहा कि गांधी लोकतंत्र चाहते थे और गोडसे समूह ये नहीं चाहते थे. मृदुला सिंह, डॉली, कृषिका, निलंजाना, आकांक्षा, सत्यम कुमार सिंह द्वारा विश्व शांति का संदेश देता गांधी का चित्र लोगों को आकर्षित कर रहा था. कार्यक्रम में अनिरुद्ध, एनुल होदा, डॉ चैतन्य प्रकाश, एकराम हुसैन साद, उज्जवल कुमार घोष, तहरून निशा, चैतन्य प्रकाश, नीरज, अभिषेक, उदय, ललन, शारदा श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, अनिरुद्ध, मनोज कुमार, मो बाकिर आदि उपस्थित थे.

————-

दृष्टि विहार ने बांटा कंबल

दृष्टि विहार ने विक्रमशिला कॉलोनी कार्यालय में कंबल का वितरण किया. अभियान में अंजना, नम्रता सिंह, घूंधरू, सावित्री, पिंकी, काजल, सुमन, सुनैना, दिलीप सिंह आदि उपस्थित थे.

—————

दीपनारायण सिंह स्मारक घंटाघर परिसर में हुई बैठक

घंटाघर दीपनारायण सिंह स्मारक परिसर में हवाई सेवा संघर्ष समिति की बैठक हुई. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कमल जायसवाल ने अध्यक्षता की. चेंबर ऑफ कॉमर्स से अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, शरद सलारपुरिया, अधिवक्ता संघ की ओर से अभय कांत, रमन साह, चंदन कर्ण एवं आइएमए से डॉ सतीश कुमार, डॉ संजय निराला, डॉ अजय सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद एवं काली पूजा महासमिति के अध्यक्ष बृजेश शाह, अर्श फाउंडेशन के डॉ प्रेम रंजन कार्यकर्ता मुस्लिम मोहर्रम कमेटी से महमूद आलम, नागरिक विकास समिति से रमण कर्ण, सत्यनारायण साह आदि शामिल हुए. इस दौरान हवाई सेवा की मांग को लेकर अहिंसात्मक तरीके से आंदोलन की बात कही. साथ ही कहा कि सड़क पर उतर कर आंदोलन करना होगा, तो पीछे नहीं हटेंगे.

———–

मंदरोजा में भी दी गयी श्रद्धांजलि

स्वाभिमान ने शिक्षण संस्थान मंदरोजा में बलिदान दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने अध्यक्षता की. रंजन कुमार राय, राजीव रंजन, गोपाल, नवल किशोर सिंह, राजेश झा, शिवम कुमार और अजय शंकर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें