सिंहकुंड में नहीं थम रहा कटाव, सुरक्षा को लेकर हटाया ट्रांसफार्मर
सिंहकुंड गांव के छड़्ड़ापट्टी, जिलेबियामोड़ और सिमतरला समेत विभिन्न जगहों पर कोसी नदी बीते कई सप्ताह से कटाव का कहर बरपा रही है
प्रखंड के सिंहकुंड गांव के छड़्ड़ापट्टी, जिलेबियामोड़ और सिमतरला समेत विभिन्न जगहों पर कोसी नदी बीते कई सप्ताह से कटाव का कहर बरपा रही है. कोसी नदी अपने पूर्व निर्धारित मार्ग बदल कर सिहकुंड गांव की ओर बढ़ रही है और तकरीबन दो दर्जन घरों को अपने आगोश में ले लिया और दर्जनों लोगों के घरों को लीलने को उद्धत है. सुरक्षा को लेकर तटवर्ती इलाके के लोग लगातार खुद ही अपने घरों को तोड़ सुरक्षित स्थल की ओर पलायन कर रहे हैं. कटाव के मुहाने पर बसे लोग घर का समान सुरक्षित निकालने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. रविवार को जिलेबियामोड़ टोला में लगे ट्रांसफार्मर को ग्रामीणों ने संभावित खतरे को देखते हुए हटाकर सुरक्षित स्थल पर ले गये. इस दौरान दिन भर पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही, जो देर शाम बहाल हुई. ग्रामीण सूरज सिंह राजपूत, उमेश ठाकुर, सौरभ कुमार, सविता कुमारी, अजय सिंह, सुबोध यादव ने बताया कि कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि बचाव कार्य भी कारगर साबित नहीं हो रहा है, जिससे लगातार कोसी नदी गांव को काट रही है और पूरे गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. तटवर्ती इलाके के लोगों की जिंदगी बद से बदतर हो गयी है. लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सीओ ने कहा कि कटाव पीड़ितों को हर संभव मदद दी जायेगी. तौफिल और अंठावन गांव के अस्तित्व पर संकट गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही प्रखंड के बीरबन्ना पंचायत के तौफिल और अंठावन गांव में रविवार को भी कृषि योग्य भूमि का कटाव निरंतर जारी रहा. तौफिल गांव से उत्तर महंत बाबा स्थान के पास बहियार में तेज कटाव हो रहा है. पश्चिम दिशा तौफिल और अंठावन गांव के बीच अंठावन मुसहरी टोला के पास कृषि योग्य भूमि का कटाव जारी है. रविवार को भी दर्जनों किसानों की दो एकड़ से ज्यादा कृषि योग्य भूमि कट कर गंगा में समा गयी. दोनों गांव में तेज कटाव से लोग सहमे लोगों को विस्थापन का भय सता रहा है. मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार मंडल और पंसस गंगाधर राज और अंठावन गांव के अनिल मंडल ने बताया कि रविवार को भी भीषण कटाव जारी है. कटाव की गति यही रही, तो तौफिल गांव व मवि अंठावन गंगा में विलीन हो जायेगा. मवि अंठावन गंगा कछार से डेेढ़ सौ फीट दूर है. ग्रामीण तौफिल गांव व मवि को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग की कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है