गंंगा के कटाव से विस्थापित मतदाताओं ने कोसों दूर पहुंच किया मतदान
विस्थापित मतदाताओं ने कोसों दूर पहुंच किया मतदान
गोपालपुर. गोपालपुर-इस्माईलपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गंगा के कटाव से विस्थापित लोग लोकसभा चुनाव में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों पर पैतृक गांव पहुंचे. इस्माईलपुर की आरती देवी जो गंगा पार कर तेज धूप में भी लगभग 20 किलोमीटर दूर मतदान करने इस्माईलपुर के फुलकिया गांव पहुंचीं. अपने बच्चे एवं पत्नी को साइकिल पर लेकर मतदान हेतु पहुंचे उमेश मंडल ने बताया कि हमलोग दियारा में खेती करते हैं. मतदान के लिए हमलोग नदी पार कर साइकिल एवं पैदल चल कर अपने गांव आये हैं. गोपालपुर प्रखंड के बुद्धूचक गांव के विस्थापित परिवार नवगछिया तेतरी जीरो माइल के पास रहते हैं. मतदान हेतु किराये के वाहन से सैदपुर पहुंंच कर मतदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है