भागवत कथा में जीवन का सार, गुरुजी एक-एक चीजों की करते हैं व्याख्या
भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एक आयोजन है, जिसमें धर्म व कर्म दोनों की प्रधानता है. भागवत कथा में जीवन का सार बताया जाता है. इसमें केवल भक्ति नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला से अवगत कराया जाता है. पाप पुण्य सभी इसी धरती पर है. यह उनके कर्मों का फल है.
भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एक आयोजन है, जिसमें धर्म व कर्म दोनों की प्रधानता है. भागवत कथा में जीवन का सार बताया जाता है. इसमें केवल भक्ति नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला से अवगत कराया जाता है. पाप पुण्य सभी इसी धरती पर है. यह उनके कर्मों का फल है. कथा व्यास के रूप में ब्रह्मर्षि किरीट भाई भागवत कथा में एक-एक चीजों की व्याख्या सरलतापूर्वक कर रहे हैं. पढ़े-लिखे लोगों से लेकर निरक्षर लोग भी समझ सकते हैं. भागवत कथा के महत्व और कथा आयोजन पर श्रद्धालु अपने विचार रख रहे थे. प्रभात खबर ने द्वारिकापुरी कॉलोनी श्याम कुंज में में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल भक्तों से बातचीत की.
भागवत कथा सुनने वाले इंसान को सुख व शांति की प्राप्ति होती है. इसलिए निरंतर ही भगवान की पूजा कर और उनकी भक्ति करनी चाहिए.
मनोज बुधिया———–
मीनू सलारपुरिया
————अपने जीवन काल में एक बार अवश्य ही भागवत कथा सुननी चाहिए. कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास होता है. गुरुजी किरीट भाई सरलतापूर्वक जटिल विषयों को भी समझा रहे हैं.
शशि बंसल————
हिंदुओं का पवित्र धर्मग्रंथ भागवत महापुराण है. सुनने का बड़ा महत्व है. भागवत कथा सुनने से शांति मिलती है. सभी उम्र के संबंधों और उससे व्यवहार की जानकारी मिली.विमला गोयनका
———–भागवत कथा सुनने से मन को शांति मिलती है. परिवार में किसी तरह के कलह को खत्म करने में मदद मिल रही है. बताया गया कि भागवत कथा सुनकर राजा परीक्षित ने मोक्ष प्राप्त कर लिया था.
मधु अग्रवाल
———–भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सभी पात्रों के जरिये मनुष्य जीवन के सार को प्रदर्शित किया गया है. समाज में शांति व्यवस्था बनाने की शिक्षा मिलती है.
नीलम सिंहानिया ———-भागवत गीता का पाठ करने के साथ समझने की भी शिक्षा गुरुजी ने दी. तोता की तरह रटने से कोई भी चीज समझ में नहीं आती. भागवत कथा आयोजन में बेहतर व्यवस्था है.
सुनील गुप्ता———
जीवन में जिस पड़ाव में हैं, वहां कुछ भी सोचने-समझने में दिक्कत होती है. कथा यज्ञ में जीवन के सभी कालों को स्मरण कराया जाता है. बड़ी शिक्षा मिल रही है.ओमप्रकाश चिरानिया
————भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के जरिये भगवान का संदेश मिल रहा है. इस पर सभी लोगों को चलना चाहिए. परिवार व समाज की व्यवस्था भी इसी पर टिकी है.
पुरुषोत्तम लाल गोयनका———–
भगवान का सभी संदेश अच्छा है. भागवत कथा में अलग-अलग वर्ग के लोगों के जीवन काल को प्रदर्शित किया गया है. साथ ही जीवन जीने के लिए जरूरी बातों से अवगत कराया गया.श्यामसुंदर शर्मा
————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है