छेड़खानी करने वाले मनचले की महिला की धुनाई, हाई वोल्टेज ड्रामा

छेड़खानी करने वाले मनचले की महिला की धुनाई, हाई वोल्टेज ड्रामा

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 11:33 PM

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा स्थित गोपालपुर मोड़ पर दोपहर के वक्त एक महिला से छेड़खानी करने वाले युवक की धुनाई हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर की है. जब एक महिला हवाई अड्डा स्थित गोपालपुर पेट्रोल पंप मोड़ पर खड़ी होकर किसी का इंतजार कर रही थी. तभी एक युवक उनके पास आकर खड़ा हो गया. और देखते ही देखते उसने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया. पहले गंदे इशारे किये और फिर छेड़खानी करने लगा. इस बात पर आक्रोशित हुई महिला ने युवक को पकड़ लिया और शोर शराबा करते हुए उसकी धुनाई कर दी. यह देख वहां भीड़ जमा हो गयी. जहां भीड़ ने भी युवक को पीटा. इस बात की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पहले युवक की बातों पर ध्यान नहीं दिया. पर इसकी वजह से उसका मनोबल बढ़ गया. और उसकी गतिविधि तेज हो गयी थी. पारा सिर से उपर चढ़ने के बाद उसने युवक को पकड़ उसकी धुनाई कर दी. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद में दो भाइयों के बीच विवाद, काउंटर केस दर्ज बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर स्थित सूर्या प्रसाद रोड में विगत 26 नवंबर को हुए विवाद के मामले में सहोदर भाइयों ने एक दूसरे के विरुद्ध काउंटर केस दर्ज कराया है. मामले का कारण पैतृक संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. एक पक्ष की ओर से रणजीत सिंह की पत्नी गीतांजलि सिंह तो दूसरे पक्ष की ओर से किशोर कुमार सिंह ने बरारी थाना को आवेदन दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज कर लिया है. बरारी पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों को इलाज प्रतिवेदन दिया गया था. इलाज से लौटे दोनों पक्ष के लोगों की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version