नाथनगर स्थित ननिहाल में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ बुधवार को हुई छेड़खानी मामले में महिला थाना में केस दर्ज किया गया है. नाथनगर के ही राजा चौधरी और अमन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला थाना की पुलिस ने नाथनगर थाना के सहयोग से आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. पीड़िता परिजनों के साथ रोते हुए महिला थाना पहुंची थी. थाना प्रभारी किरण सोनी को बताया कि वह बुधवार को कोचिंग पढ़ने जा रही थी. दोनों आरोपितों ने रास्ता रोक लिया. छेड़खानी करते हुए गंदे गंदे इशारे करने लगे. पीड़िता ने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त दोनों युवकों ने उसके साथ बदतमीजी की थी. पर उस वक्त बात इतनी ज्यादा नहीं बढ़ी थी. बुधवार को हाथ लगाना शुरू कर दिया तो उसका धैर्य जवाब दे गया. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
विवाहिता ने चौकीदार पर लगाया था यौन शोषण का आरोप, दर्ज हुआ केस
सजौर थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता के आवेदन पर आरोपित चौकीदार के विरुद्ध महिला थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. विगत 12 जून को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर मामले को लेकर आवेदन दिया गया था. जहां से उन्हें महिला थाना भेज दिया गया था. महिला का आरोप है कि उसके गांव के बगलगीर एक युवक उसका 7 सालों से यौन शोषण करता रहा. शादी के बाद भी उक्त युवक ने जबरन उनके साथ शारिरिक संबंध बनाया. आरोपित की चौकीदार के तौर पर नौकरी लगने के बाद उसने शादी करने का प्रलोभन दिया और यौन शोषण करता रहा. पर जब इसकी जानकारी उसके पति को हुई और पति ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया तो चौकीदार ने भी किसी भी तरह की सहायता करने से इंकार कर दिया और अब वह उसका न तो फोन उठा रहा है और न ही उससे बात कर रहा है. महिला थानाध्यक्ष एसआइ किरण सोनी ने बताया कि मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर जांच की गयी. महिला द्वारा चौकीदार के विरुद्ध कई साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं, जिसके आधार पर मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है