दशहरा बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त, चारों तरफ फैली गंदगी
दशहरा मेला के तीसरे दिन सोमवार को भी सफाइकर्मी छुट्टी के मूड में नजर आये. इसका असर सिल्क सिटी की सफाई व्यवस्था पर दिखी.
दशहरा मेला के तीसरे दिन सोमवार को भी सफाइकर्मी छुट्टी के मूड में नजर आये. इसका असर सिल्क सिटी की सफाई व्यवस्था पर दिखी. गली-मोहल्ले की बजाय मुख्य मार्ग में भी सुबह नौ बजे तक कूड़े-कचरे का उठाव नहीं हुआ. मुख्य बाजार से सटे मार्ग में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा रहा.
एक दिन पहले रविवार को शहर के मुख्य मार्गों से विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 100 से अधिक प्रतिमाएं कतार में चल रही थी और मार्ग में मेला लगा था. मेला के बाद दूसरे दिन सोमवार को सुबह 10 बजे तक कूड़े का ढेर सड़कों पर बिखरा रहा. हालांकि दोपहर बाद जैसे-तैसे सफाई करायी गयी, लेकिन गली-मोहल्ले व मुख्य बाजार के आसपास क्षेत्र में कूड़े का ढेर लगा रहा. विसर्जन मार्ग स्टेशन चौक से शुरू होकर खलीफाबाग चौक, कोतवाली, नया बाजार, जोगसर, दीपनगर, आदमपुर, खंजरपुर होते हुए मायागंज अस्पताल के पीछे गंगा तट तक था. जिन स्थानों पर कूड़े का उठाव हुआ, वहां ब्लिचिंग का छिड़काव नहीं किया गया. खरमनचक, मशाकचक, लाजपत पार्क, लोहापट्टी, सराय आदि में कूड़े का अंबार लगा रहा. खरमनचक के चंद्रशेखर मिश्रा ने बताया नगर निगम प्रशासन केवल बैठक करके निर्णय लेता है, उसे धरातल पर दिखाने में दिलचस्पी नहीं लेता. यही कारण रहा कि ढेबर गेट से लेकर खलीफाबाग चौक तक चार स्थानों पर कूड़े का ढेर लगा रहा है. यह कोई एक दिन नहीं, बल्कि पांच दिनों का कूड़ा था. रेडक्रॉस रोड के विनीत कुमार साह ने बताया कि हाल के दिनों में आकाशवाणी चौक समीप कूड़े का उठाव हो रहा है, लेकिन सीसी मुखर्जी लेन व रेडक्रॉस रोड में कूड़े का उठाव जैसे-तैसे किया जा रहा है.
मुख्य बाजार क्षेत्र के खलीफाबाग चौक, लोहापट्टी, सब्जी मंडी, तो दक्षिणी क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक, बाल्टी कारखाना चौक, मिरजानहाट, मोहद्दीनगर, परबत्ती ओल्ड पीजी कैंपस आदि में कूड़े का अंबार दिखा.————–
सफाइकर्मियों की हड़ताल टूटने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और दशहरा मेला व मेला के बाद शहर को चकाचक रखने का निर्देश नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने दिया था. इस दौरान सफाई व्यवस्था में कमी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है