निर्देश के बाद भी नहीं हुआ गोबर व गंदगी का उठाव
टीएनबी कॉलेजिएट मैदान में अब भी बाढ़ पीड़ितों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता व अन्य मूलभूत सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया था.
टीएनबी कॉलेजिएट मैदान में अब भी बाढ़ पीड़ितों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता व अन्य मूलभूत सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके यहां से गोबर व गंदगी का उठाव नहीं हुआ. इससे जगह-जगह गंदगी का ढेर लग गया. इसी बीच बाढ़ पीड़ित रहने व सोने को विवश हैं. मच्छर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. अजमेरीपुर बेरिया के नंदलाल मंडल ने बताया कि यहां प्रतिदिन सफाईकर्मी आते हैं, लेकिन कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है. वे खुद प्रतिदिन सब्जी लाकर घूम-घूमकर बेचते हैं. जो सब्जी खराब होती है, उसे मवेशी को खिला देते हैं.
टीएनबी कॉलेजिएट के शिविर में अब भी जमीन पर बैठ कर खा रहे बाढ़ पीड़ित
हवाई अड्डा में जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए बेंच व टेबल की व्यवस्था की गयी, जबकि टीएनबी कॉलेजिएट में अब भी जमीन पर ही बाढ़ पीड़ितों को बैठ कर खाना पड़ रहा है. रामधन महतो ने बताया कि कीचड़ से बचाने के लिए नीचे जो चटाई बिछायी गयी, उसे नहीं हटाया गया. इससे उस पर कीचड़ जम गया. उसी पर बैठकर खाने के लिए विवश हैं. केवल यहां सफाईकर्मी भोजन के बाद सफाई करते हैं. मैदान की सफाई नहीं करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है