शाम होते ही असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा
टीएनबी काॅलेज परिसर में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है. ऐसे में कैंपस स्थित हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भय से शाम हाेने के बाद बाहर नहीं निकलते हैं.
टीएनबी काॅलेज परिसर में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है. ऐसे में कैंपस स्थित हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भय से शाम हाेने के बाद बाहर नहीं निकलते हैं. कॉलेज के प्राचार्य के सरकारी आवासीय परिसर की चारदीवारी टूटी है. करीब एक साल से यह स्थिति है. टूटी चारदीवारी से असामाजिक तत्व शाम होते ही जमावड़ा लगाना शुरू कर देते हैं. वहीं, हॉस्टल के छात्रों ने बताया कि असामाजिक तत्व खेल मैदान में जमा होते हैं. ऐसे में भय बना रहता है. जिस डर से शाम के बाद विद्यार्थी हॉस्टल में बंद हो जाते हैं. दूसरी तरफ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन पांडे ने कहा कि विवि के इंजीनियर को लिखित रूप में दिया गया है. इंजीनियर द्वारा चारदीवारी का प्राक्कलन नहीं दिये जाने पर चारदीवारी का काम शुरू नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से कैंपस में सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया है. दिन व रात वाले गार्ड को विशेष हिदायत दिया गया है. बाहरी लोगों के आगमन पर भी नजर रखी जा रही है. सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कमी व चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ——————— स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा कार्यक्रम जल्द हो सकता है जारी टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू की परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सितंबर से परीक्षा शुरू हो सकती है. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा का कार्यक्रम लगभग तैयार है. जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा. स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा के लिए तैयारी की जा रही है. बता दें कि स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा के लिए पूर्व में ही फॉर्म भराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है