हर आदमी कम से कम एक खादी कपड़ा का जरूर करें इस्तेमाल : जिलाधिकारी
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना की ओर से शुक्रवार को जीरोमाइल स्थित रेशम भवन परिसर में 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ हुआ
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना की ओर से शुक्रवार को जीरोमाइल स्थित रेशम भवन परिसर में 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया और कहा कि यहां से भागलपुर के निवासी खादी वस्त्रों पर विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेला की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं पत्र के माध्यम से मेला का प्रसार करें. खादी एवं ग्रामोद्योग देश के करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है. संकल्प लें कि कम से कम एक खादी कपड़ा का इस्तेमाल जरूर करेंगे. इससे राज्य के बुनकरों व उद्यमियों को रोजगार मिलेगा. जिलाधिकारी ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. उनके साथ पटना से आये मेला प्रभारी अभय सिंह, जिला खादी बोर्ड प्रभारी बैद्यनाथ सिंह, जिला उद्योग केंद्र की जीएम खुशबू कुमारी आदि भी थे.
मेला में लगा 120 स्टॉल
मेला में 120 स्टॉल सजाये गये हैं. इसमें 60 खादी के, 20 हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट एवं 40 मुख्यमंत्री उद्यमी योजना समेत उद्योग विभाग की योजना, जीविका आदि के स्टॉल लगे हैं. मेला में गोल्डन द्वारा समस्तीपुर का मशरूम बिस्कुट, स्वीटी सिंह द्वारा भागलपुर का शुद्ध सरसों तेल, भोला प्रसाद की ओर से कुरती, सिल्क कपड़े, दुपट्टा, लिट्टी-चोखा के स्टॉल लगे हैं. मेला प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि खादी व हैंडलूम – हैंडीक्राफ्ट से जुड़े 80 संस्थाओं ने भाग लिया है. इस मौके पर बिहार खादी के प्रभारी सहायक राजीव शर्मा आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे.बॉक्स मैटर
मेला प्रभारी अभय सिंह ने स्टॉल से पैसा वसूली की शिकायत के बाद पारदर्शिता बरतने के लिए उद्योग विभाग के 40 स्टॉलों की सूची जब जिम्मेदार से मांगी, तो वह टाल-मटोल कर निकल गये. फिर उन्होंने लोकल मेला प्रभारी बैद्यनाथ सिंह को निर्देश दिया कि वे खुद सूची लेकर निगरानी करें. कोई घालमेल नहीं हो. इस तरह का आरोप लगना उचित नहीं है. यह मेला खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से लगाया जाता है. सारी बदनामी बोर्ड की ही होगी. देर शाम को भागलपुर खादी बोर्ड के प्रभारी बैद्यनाथ सिंह ने सूची मिलने से इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है