17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला का प्रदर्शन कर रोज कमाने-खाने वाले कलाकार को आर्थिक सहायता

भागलपुर : कोरोना का कहर और लॉकडाउन के चलते सबका काम बंद है. इस विकट परिस्थिति से सभी परेशान हैं. अपनी कला का प्रदर्शन कर रोज कमाने-खाने वाले ग्रामीण कलाकार भी खासे परेशान हैं. मगर, इनकी अब कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने सुध ली है. विभाग ने ग्रामीण कलाकारों को प्रोत्साहित करने का निर्णय […]

भागलपुर : कोरोना का कहर और लॉकडाउन के चलते सबका काम बंद है. इस विकट परिस्थिति से सभी परेशान हैं. अपनी कला का प्रदर्शन कर रोज कमाने-खाने वाले ग्रामीण कलाकार भी खासे परेशान हैं. मगर, इनकी अब कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने सुध ली है. विभाग ने ग्रामीण कलाकारों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है. इन कलाकारों से कहा गया है कि वह अपने 15 से 20 मिनट का वीडियो बना कर भेजे, तो आर्थिक सहायता दी जायेगी. यह राशि कलाकारों को सीधे उनके बैंक खाते में भुगतान किया जायेगा. इससे काफी हद तक ग्रामीण कलाकारों की आर्थिक तंगी दूर होगी. हालांकि, इस पर कला संस्कृति विभाग का निर्णय अंतिम होगा. इसके संबंध में कोई अपील नहीं की जा सकेगी.जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित वीडियो भेजेंकला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने कलाकारों से अपेक्षा की है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम और उपायों के बारे में वीडियो बना कर भेजा जाये.

इसमें मुख्यमंत्री द्वारा जारी राशन कार्डधारियों को एक हजार रुपये की सहायता राशि, छात्रवृत्ति, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान, नये राशन कार्ड बनाने एवं लाभुकों के बीच मुफ्त अतिरिक्त खाद्यान का वितरण, उज्जवला योजना आदि समेत अन्य बाहरी मजदूरों को सहायता, कल्याणकारी कार्यों एवं बचाव में चिकित्सा कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी, खाद्यान आदि आवश्यक आपूर्तिकर्ता को सहयोग एवं सम्मान आदि के संबंध में कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति का 15 से 20 मिनट का वीडियो अपने स्थान पर ही तैयार कर भेज दें. वीडयो बनाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने कहा है कि वीडियो बनाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करना होगा. अन्यथा, भीड़ से कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने का आशंका है.

वीडियो को अटैचमेंट के रूप में अपलोड करने के साथ इमेल में पूरी जानकारी यानी नाम, पिता व पति का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, कला का नाम, पता, स्वयं के बैंक खाते का अंग्रेजी में विवरण रहेगा.यहां करें वीडियो अपलोड culturebihar@gmail.com वीडियो से संबंधित महत्वपूर्ण बातें : -वीडियो में कलाकार अपने प्रदर्शन से पहले अपना पूरा परिचय देंगे, नाम, पिता का नाम, पूर्ण पता और मोबाइल नंबर बोलकर दर्ज करेंगे.-यह बतायेंगे कि वह कौन सी कला का प्रदर्शन करने जा रहे हैं. यानी, कला का नाम बतायेंगे और फिर अपनी प्रस्तुति आरंभ करेंगे.-वीडियो की कुल अवधि 15-20 मिनट से अधिक की नहीं होगी.-आधार कार्ड की फोटोकॉपी एवं एक चेक (यदि उपलब्ध हो तो) अटैच करेंगे.-वीडियो रिकॉर्डिंग किसी भी मोबाइल कैमरे या किसी भी अच्छे कैमरे की जा सकती है.-वीडियो कम से कम इस स्तर का हो कि लोग उसको देखकर प्रस्तुति का आनंद ले सके और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने योग्य हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें