आईसीटी लैब से बच्चों का नहीं हो रहा असेसमेंट इवोल्यूशन

आईसीटी लैब संचालित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक असेसमेंट इवोल्यूशन आयोजित नहीं करने के संबंध में डीपीओ ने सुलतानगंज के तीन विद्यालयों के प्रधान, कंप्यूटर शिक्षक एवं इंस्ट्रक्टर को हिदायत देते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करने को कहा

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:47 AM

आईसीटी लैब संचालित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक असेसमेंट इवोल्यूशन आयोजित नहीं करने के संबंध में डीपीओ ने सुलतानगंज के तीन विद्यालयों के प्रधान, कंप्यूटर शिक्षक एवं इंस्ट्रक्टर को हिदायत देते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्ट करने को कहा है. सुलतानगंज के तीन विद्यालय मवि कसमाबाद, श्रीमती पार्वती देवी गर्ल्स हाई स्कूल, इंटर स्कूल खेरैहिया के स्कूल प्रधान को निर्देशित किया है कि विद्यालयों में असेसमेंट और इवोल्यूशन का आयोजन नहीं किया जायेगा तो विद्यालय प्रधान, कंप्यूटर शिक्षक एवं इंस्ट्रक्टर का एक दिन का वेतन व मानदेय का कटौती करते हुए विधिवत कार्रवाई की जायेगी.

बीईओ ने एक स्कूल का भेजा प्रतिवेदन

बीईओ रेखा भारती ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को आईसीटी से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने को लेकर पत्र भेजा है. जिसमें बताया गया है कि श्रीमती पार्वती देवी कन्या इंटर विद्यालय में साप्ताहिक असेसमेंट, इवोल्यूशन आयोजित संचालन के क्रम में प्रति सप्ताह बच्चों का डाटा अपलोड नहीं होने के कारण विद्यालय प्रधानाध्यापक से पूछा गया है. पूछा जाने के बाद बताया गया कि कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने के कारण संचालित नहीं हो पा रहा है. तथा अन्य शिक्षक को कंप्यूटर की जानकारी नहीं है. जिसकी आवेदन की छाया प्रति भी संलग्न किया गया है.

सहायता राशि में रिश्वत मांगने की शिकायत

पैरडोमिनियामाल पंचायत के ग्रामीणों ने बाढ़ सहायता की जीआर राशि में वाड सदस्य के पति द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत सीओ को की है. ग्रामीण विनय मंडल, राधे मंडल, लालू मंडल और जवाहर मंडल ने आरोप लगाया है कि वाड सदस्य के पति धनंजय मंडल द्वारा जीआर की सूची में नाम जुड़वाने के एवज से 3500 सौ रुपये रिश्वत देने की मांग कर रहे हैं. रिश्वत की राशि देने में आनाकानी करने पर जीआर की राशि नहीं मिलने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि वाड सदस्य के पति द्वारा शिकायत करने पर सब मैनेज होने की धमकी देने की बात कह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version