फरहत की मदद को सामने आयी एमएम कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ अर्चना ठाकुर

प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद आर्थिक सहयोग करने का दिया आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:10 PM

हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी स्थित पुरानी महल के पीछे विगत 30 अप्रैल को टोटो चालक 50 वर्षीय मो कामिल उर्फ कामो की हत्या के बाद उनकी पत्नी और बेटी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. इस खबर को प्रभात खबर ने बुधवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद एसएम कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ अर्चना ठाकुर ने आर्थिक परेशानी से जूझ रही मृतक मो कामिल की बेटी फरहत से फोन पर बातचीत की. उन्होंने फरहत को पढ़ाई के लिए हर संभव आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया. डॉ अर्चना ठाकुर ने फरहत से बात कर पहले पूरे मामले की जानकारी ली और फिर उसकी महत्वाकांक्षाओं के बारे में पूछा. फरहत ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के सपने को साकार करने की बात कही. फरहत ने बताया कि अब वह अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करके ही रहेगी. डॉ अर्चना ठाकुर ने फरहत को यह भी आश्वासन दिया कि पढ़ाई करने से लेकर एडमिशन और फॉर्म भरने तक की प्रक्रिया में आने वाली परेशानियों के बारे में भी अगर छात्रा बताएगी तो वह उसकी मदद करेगी. उन्होंने अन्य लोगों से भी छात्रा की मदद के लिए आगे आने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version