संवाददाता, भागलपुर कोर्ट में 13 साल पूर्व दर्ज शिकायत के मामले में कोर्ट ने आरोपित महिला द्वारा आदेश की अवहेलना करने के मामले में गैर जमानती वारंट निर्गत किया था. इसके बावजूद आरोपित महिला बार-बार अपना जगह बदल रही थी. सोमवार देर रात जोगसर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित महिला मोक्षदा स्कूल की पूर्व अध्यापिका किरण जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को महिला को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां पूर्व में दी गयी जमानत को कोर्ट ने खारिज करते हुए महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार जोगसर क्षेत्र के उमाशंकर साहू से 55 हजार रुपये ठगी के मामले में कोर्ट में केस दर्ज किया गया था. जिस पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने कई बार आरोपित महिला को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा, पर वह प्रस्तुत नहीं हुई. यह भी बताया जा रहा है कि आरोपित महिला ने कई अन्य लोगों से शादी कराने व नौकरी लगाने के नाम पर पैसों की जालसाजी की है. हालांकि, इसको लेकर कहीं भी केस दायर होने की पुष्टि नहीं की गयी.
जालसाजी के मामले में वारंटी मोक्षदा स्कूल की पूर्व अध्यापिका गिरफ्तार
पूर्व शिक्षिका जालसाजी मामले में गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement