टीएमबीयू : पीजी सेमेस्टर एक व तीन की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी
इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने जारी कर दी
भागलपुर .
टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर एक (सत्र : 2024-26) एवं पीजी सेमेस्टर तीन (2023-25) के परीक्षा फार्म भरने की तिथि गुरुवार को जारी की. सेमेस्टर तीन का फार्म बिना विलंब शुल्क के 25 जनवरी से 28 जनवरी तक भरा जायेगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 29 जनवरी से 30 जनवरी को भरा जायेगा. वहीं सेमेस्टर एक का परीक्षा फार्म 31 जनवरी से चार फरवरी तक बिना विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी भर सकते हैं. जबकि विलंब शुल्क के साथ पांच से छह फरवरी को फार्म भरा जायेगा. इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने जारी कर दी है.परीक्षा फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध
भागलपुर . टीएमबीयू की वेबसाइट पर विभिन्न परीक्षाओं के फॉर्म को अपलोड कर दिया गया है. छात्र इसे नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें पीजी, बीसीए, एमसीए, एम लिस, बी लिस व बायोटेक समेत पीएचडी पंजीकरण व थिसिस सबमिशन के फॉर्म हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है