19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU में परीक्षाएं हो सकती हैं प्रभावित, एजेंसी ने इस कारण से प्रश्नपत्र छापने से किया इनकार

टीएमबीयू आगामी स्नातक पार्ट टू और थ्री, स्नातक सेमेस्टर टू और पीजी की परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. लेकिन ये परीक्षाएं प्रभावित हो सकती हैं. लाखों का भुगतान लंबित होने के कारण एजेंसी प्रश्नपत्र छापने से मना कर रही है

तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (TMBU) को प्रश्न पत्र छपाई करके देनी वाली एजेंसी का बकाया भुगतान लाखों में हो गया है. एजेंसी के संचालक बकाया भुगतान जल्द करने के लिए विवि के अधिकारी को फोन भी कर रहे हैं और भुगतान नहीं होने पर प्रश्न पत्र छपाई करने से मना कर रहे हैं. ऐसे में विवि में परीक्षा प्रभावित हो सकता है. विवि में आगामी स्नातक सत्र 2022-25 के तहत पार्ट टू व थ्री, स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर टू सहित पीजी की परीक्षा होनी है.

क्या है मामला

विवि सूत्रों के अनुसार भुगतान संबंधित फाइल परीक्षा विभाग से रजिस्ट्रार कार्यालय और रजिस्ट्रार कार्यालय से परीक्षा विभाग के बीच घूम रही है. ऐसे में फाइल का निष्पादन नहीं होने से प्रश्न पत्र छपाई करने वाली एजेंसी को अबतक भुगतान नहीं किया जा सका है. साथ ही परीक्षा विभाग के कंटीजेंसी की फाइल भी बढ़ायी गयी है. अबतक फाइल का निष्पादन नहीं किया जा सका है.

टेबुलेशन के लिए नहीं है सामग्री

विवि सूत्रों के अनुसार पार्ट थ्री परीक्षा की तैयारी के लिए टेबुलेशन के लिए भी सामग्री नहीं है. बताया जा रहा है कि टेबुलेशन पेपर, काटेज व टोनर आदि की कमी परीक्षा विभाग में है. ऐसे में पार्ट थ्री के रिजल्ट के प्रकाशन पर भी असर पड़ सकता है. सूत्रों के अनुसार इसे लेकर परीक्षा विभाग से फाइल रजिस्ट्रार के यहां बढ़ायी गयी है. फाइल का निष्पादन नहीं किया गया है.

विवि ने राजभवन व सरकार को भेजा है परीक्षा शेड्यूल

विवि के अधिकारी ने कहा कि परीक्षा का संचालन व रिजल्ट प्रकाशन को लेकर राजभवन और सरकार को विवि से शेड्यूल भेजा गया है. समय पर परीक्षा नहीं होती है, तो सत्र नियमित करने में परेशानी आ सकती है. ऐसे में एजेंसी को बकाया भुगतान नहीं किया जाता है, तो परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र की छपाई नहीं होने से छात्रों के साथ-साथ विवि को भी परेशानी से जूझना पड़ेगा.

Also Read: BRABU के 28 हजार विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित, नामांकन और कक्षाएं एक साथ रहेंगी जारी

चार बार फाइल बढ़ायी गयी, कुछ कमी बताकर लौटा दी जाती : परीक्षा नियंत्रक

विवि के एग्जाम कंट्रोलर डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि विभाग से जितनी फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय में बढ़ायी गयी है, उसका निष्पादन नहीं किया गया है. प्रश्न पत्र छपाई करने वाली एजेंसी बकाया भुगतान को लेकर छपाई करने से मना कर रही है. इसकी भी फाइल बढ़ायी गयी है. विभाग से रजिस्ट्रार कार्यालय में चार बार फाइल भेजी गयी, लेकिन हर बार कोई न कोई कमी बता कर फाइल लौटा दी जाती है.

स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही : रजिस्ट्रार

विवि के रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि फाइल में स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. परीक्षा विभाग से जो जानकारी मांगी जाती है. तकनीकी मामला है. ऐसे में नियमानुसार परीक्षा विभाग से स्पष्ट जानकारी मांगी जाती है, जो नहीं दी गयी है. इसके बाद भी फाइल को देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें