तक्षशिला विद्यापीठ में कदाचार करते हुए एक गिरफ्तार
सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार करते एक गिरफ्तार
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान जीरोमाइल थाना क्षेत्र के तक्षशिला विद्यापीठ में कदाचार करते हुए परीक्षा केंद्र वीक्षकों ने एक परीक्षार्थी को पकड़ लिया. जीरोमाइल पुलिस को बुलाकर उसे थाना के सुपुर्द कर दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त शंभूगंज थाना क्षेत्र के रवि शंकर कुमार है. उसके शर्ट पर आंसर शीट लिखा पाया गया. केंद्राधीक्षक के लिखित आवेदन पर मामले में केस दर्ज कराया गया है. मछली बाजार के बाहर सड़क पर वाहन लगाने वालों का कटा चालान सावन माह खत्म होने के बाद तिलकामांझी सब्जी मंडी स्थित मछली बाजार के पास खरीदारों की भीड़ उमड़ी. वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों का चालान काट दिया. इसको लेकर कुछ लोगों ने यह कह कर विरोध किया कि मछली बाजार और सब्जी मंडी के लिए उन्हें पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. लॉटरी खेल रहे पांच जुआरी गिरफ्तार, केस दर्ज इशाकचक थाना पुलिस ने मंगलवार रात भीखनपुर 12 नंबर गुमटी के इलाके में छापेमारी कर जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने नकद रुपये, लॉटरी के टिकट सहित लॉटरी संबंधित कई अन्य सामान को भी जब्त किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में वहीं के रहने वाले मो मधु के बेटे मो मुन्ना, मो कमरुद्दीन के बेटे मो मुन्ना, मो सनाउल, मो सुधीर और तेतर चौधरी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 11 हजार 120 रुपये नकद सहित कई लॉटरी के टिकट, बंडल और लॉटरी के नंबर लिखे कागजात को बरामद किया है. भागलपुर पुलिस ने इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. तातारपुर में शराब के लिए छापेमारी, कई हिरासत में तातारपुर थाना क्षेत्र के रामसर मोहल्ले में बुधवार रात पुलिस टीम ने शराब के अवैध कारोबार की सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सहित तातारपुर थानाध्यक्ष और उनकी पूरी टीम शामिल थी. मिली जानकारी के अनुसार टीम ने कई अभियुक्तों को हिरासत में लिया और कुछ शराब की बरामदगी भी की है. हालांकि पुलिस ने हिरासत मे लिये गये आरोपितों की निशानदेही पर छापेमारी जारी रहने की वजह से कुछ बताने से इनकार किया. इधर कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार कपिल मंडल को 24 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाथनगर इलाके के कई ठिकानों पर छापेमारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है