परीक्षकों को मोबाइल साथ में रखने पर रोक

टीएमबीयू में पार्ट थ्री की परीक्षा चल रही है. साथ ही कॉपी मूल्यांकन के लिए मारवाड़ी कॉलेज को मूल्यांकन सेंटर बनाया गया है. यहांसभी संकाय की कॉपी की जांच की जा रही है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:29 PM

टीएमबीयू में पार्ट थ्री की परीक्षा चल रही है. साथ ही कॉपी मूल्यांकन के लिए मारवाड़ी कॉलेज को मूल्यांकन सेंटर बनाया गया है. यहां सभी संकाय की कॉपी की जांच की जा रही है. मंगलवार को टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. कॉपी जांच रहे परीक्षकों की संख्या की जानकारी ली. मूल्यांकन केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी व कोताही मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. वीसी प्रो लाल ने केंद्राधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिस कमरा में कॉपी की जांच की जा रही है. परीक्षकों के मोबाइल साथ लाने पर प्रतिबंध किया है. मूल्यांकन के दौरान मुख्य परीक्षक के पास मोबाइल जमा करा दें. अमुख विषय का जिस कमरे में मूल्यांकन होगा, उस कमरे में दूसरे विषयों के परीक्षक के आने पर रोक लगा दी है. दरअसल, कुलपति को शिकायत मिली थी कि मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी जांचने में गड़बड़ी की जा रही है. इसके बाद वीसी अचानक से मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. हालांकि निरीक्षण से परीक्षकों के बीच हड़कंप मचा था. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने बताया कि कॉपी मूल्यांकन कार्य संतोषजनक है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि परीक्षक मोबाइल लेकर कमरा में आते हैं. अब मोबाइल लाने पर रोक लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि पहली बार इसकी शिकायत मिली थी. इसी को लेकर जांचने आये थे. उन्होंने कहा कि परीक्षकों की संख्या भी लगभग पूरी मिल रही है. परीक्षा व कॉपी जांच पवित्रता का काम है. निर्देश का पालन नहीं होने पर सेंटर को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. शिक्षक को भी सस्पेंड करने की कार्रवाई की जायेगी. ———————– कुलपति ने कहा : कॉपी जांच का पूर्व बकाया पारिश्रमिक भुगतान जल्द किया जायेगा परीक्षकों को सीए का भुगतान किया जायेगा कॉपी मूल्यांकन का रेट बढ़ाने के लिए कमेटी बनायी जा रही ——————————————— बीबीए विभाग के चैंबर में कॉपी जांचने पर जतायी नराजगी – निरीक्षण के क्रम में जब कुलपति बीबीए विभाग पहुंचे, तो हेड के चैंबर में बंद कमरे में कुछ शिक्षक कॉमर्स संकाय की कॉपी का मूल्यांकन कर रहे थे. इस देख वीसी नराजगी जतायी. कुलपति ने कहा कि इस तरह से मूल्यांकन की जांच बंद कमरे व पर्दा गिराकर मूल्यांकन कार्य करना नियम के खिलाफ है. दूसरे कमरे में भी इसी तरह का मामला देख कुलपति ने केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि कमरा की व्यवस्था कराये. ——————————————— एक परीक्षक को दिया चेतावनी – कुलपति ने सीसीटीवी कैमरे में धोरैया कॉलेज के शिक्षक अटल बिहारी को सीसीटीवी कैमरा से कमरा नंबर 15 में देखा. शिक्षक कमरा के अलग-अलग परीक्षकों से बात करते नजर आ रहे थे. इसे लेकर कुलपति ने तुंरत प्राचार्य कक्ष में बुलाया. जब उनसे दूसरा कमरा में जाने के बारे में पूछा गया, तो परीक्षक ने बताया कि उनकी ड्यूटी कमरा नंबर 24 में है. लेकिन किसी शिक्षक के बुलाने पर गये थे. वीसी ने उसे चेतावनी देकर छोड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version