24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्शन में आया राजद, पांच नेताओं को छह साल के लिए किया निष्कासित

राष्ट्रीय जनता दल का ऐसे नेताओं पर एक्शन शुरू हो गया है, जिन पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय जनता दल का ऐसे नेताओं पर एक्शन शुरू हो गया है, जिन पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप है. भागलपुर जिले के पांचों नेताओं को राजद ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. कहलगांव के पवन भारती, गोराडीह के मो आफताब आलम, सन्हौला के शिव कुमार साह, सुलतानगंज के अजीत कुमर एवं सुलतानगंज की ही आशा जायसवाल को राजद ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. यह कार्रवाई राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह स्तर से हुई है. वहीं, कार्यालय आदेश सभी को भेज दिया गया है. इधर, निष्कासन का कार्यालय आदेश जारी होने के साथ राजद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गयी. दल विरोधी कार्य बता प्राथमिक सदस्या से किया निष्कासित भागलपुर जिले के सभी पांचों नेताओं पर दल विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है. जारी कार्यालय आदेश में लिखा है कि अनुशासन के विपरीत जन सुराज संगठन से जुड़ कर दल विरोधी कार्य कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. वहीं, राजद जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि राजद में रहते हुए उक्त लोगों ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ली है. सूबे में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है : चक्रपाणि वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने वीआइपी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या की निंदा की है. पटना में खेलने गये दो नाबालिग सगे भाई की भी हत्या करने की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि जब राजनीतिक आदमी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनों की क्या होगा? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया कि दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल चलाते हुए सजा दिलवाया जाये. परिजनों को सुरक्षा प्रदान करायी जाये. राज्य में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है. थाने में गरीबों की सुनी नहीं जाती है. निर्दोष को जेल भेजा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें