डीईओ ने दिया निर्देश, निर्माण कार्यों में लायें तेजी व जल्द करें शिकायतों का निपटारा

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिले के 26 एचएम से स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:23 PM

BHAGALPUR_NEWS जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को डीईओ राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के सभी इंजीनियरों की बैठक की गयी. बैठक में आधारभूत संरचना के कार्य में तेजी लाने और ग्रीवांस पोर्टल पर आयी शिकायतों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. डीईओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर कोई भी जूनियर इंजीनियर बैठक में बिना जरूरी कार्य के अनुपस्थित रहेगा, तो उनका वेतन काट लिया जाएगा. बुधवार को हुई बैठक में उन्होंने अभियंत्रण सेल के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में जो भी आधारभूत संरचना के काम चल रहे हैं उसकी हर दिन की अपडेट जानकारी, साथ ही साथ जहां पर आधारभूत संरचना की जरूरत है उसका प्राक्कलन बनाकर जल्द से जल्द विभाग में जमा करें. बेंच-डेस्क की जांच के लिए गठित टीम को हर दिन देनी होगी जांच रिपोर्ट बेंच-डेस्क की जांच के लिए जो टीम गठित है, उस टीम की रिपोर्ट हर दिन कार्यालय में जमा हो, जिससे एजेंसी के माध्यम से जो गड़बड़ियां सामने आ रही है, उसे दूर किया जा सके. इसके अलावा ग्राीवांस पोर्टल के माध्यम से जो भी शिकायतें आ रही हैं, उसका निपटान जल्द से जल्द करें. उन्होंने कहा कि साइट पर किसी भी सूरत में शिकायत लंबित न रहे. अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि 16 प्रखंड के लिए जूनियर इंजीनियर का रेवेन्यू पास हुआ है इसलिए अब नगर निगम में जूनियर इंजीनियर नहीं रहेंगे. नगर निगम क्षेत्र दो प्रखंड के अंतर्गत आता है. वहां के जूनियर इंजीनियर ही यहां का काम करेंगे. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले जिले के 26 एचएम से स्पष्टीकरण

जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार की शाम पांच बजे संपन्न हुई आधारभूत संरचना की बैठक में शामिल न होने वाले जिले के 26 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. सभी प्रधानाध्यापकों को तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने दिया है. जानकारी मिली है कि उच्च विद्यालय नारायणपुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर, नारायणपुर, उत्क्रमित उमावि सिंहपुर पूर्व, नारायणपुर, उत्क्रमित उमवि मिरजापुर, उत्क्रमित उमवि दुधैला, उत्क्रमित उमवि बलाहा, उत्क्रमित उमवि बीरबन्ना, उच्च विद्यालय बभनगामा, बापू उच्च विद्यालय दयालपुर, उत्क्रमित उमवि कहारपुर, बिहपुर, उत्क्रमित उमवि औलियाबाद मड़वा, बिहपुर, उत्क्रमित उमवि अमरपुर, उत्क्रमित उमवि महेशपुर हरियौ, बिहपुर, उत्क्रमित उमवि मड़वा बिहपुर, उमवि बिहपुर, इंटरस्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर जमुनियां, महर्षि मेंहीं उच्च विद्यालय अठगामा राघोपुर, उच्च विद्यालय भवनपुरा, उच्च विद्यालय बहत्तरा राघोपुर,खरीक, उत्क्रमित उमवि अलालपुर, राघोपुर, खरीक, उत्क्रमित उमवि बगड़ी चोरहर, खरीक, उत्क्रमित उमवि लोकमानपुर, उत्क्रमित उमवि तेलघी बालक, उत्क्रमित उमवि ध्रुवगंज, उत्क्रमित उमवि उस्मानपुर, उत्क्रमित उमवि दादपुर खरीक के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version