जगदीशपुर की सीओ स्मिता कुमारी पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. उनके खिलाफ कुछ मामलों की जांच पूरी हो चुकी है और कुछ की जांच चल रही है. अब एक नया मामला सामने आ गया है. सीओ को हाइकोर्ट में प्रतिशपथ दायर करने से संबंधित जिम्मेदारी दी गयी थी और मुहर्रम पर्व को लेकर ड्यूटी भी लगायी गयी थी. लेकिन सीओ का अता-पता जिला प्रशासन को नहीं चल रहा है. इस संबंध में डीएम ने सीओ से स्पष्टीकरण की मांग की है. साथ ही यह कहा है कि सीओ यह स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर विभाग को भेज दिया जाये और उन्हें प्रभार से मुक्त करते हुए किसी अन्य को प्रभार दे दिया जाये.
क्या है मामला
———————–
कई दाखिल-खारिज के मामले में सीओ पायी गयी हैं दोषीजगदीशपुर अंचल अंतर्गत कई दाखिल-खारिज के मामलों को गलत मंशा से सीओ के द्वारा ससमय निष्पादन नहीं किया गया है. इससे संबंधित कई मामलों की शिकायत डीएम को मिली थी. उन मामलों की जांच अपर समाहर्ता से कराये जाने पर सीओ को दोषी पाया गया. वहीं प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सीओ के कार्यकलाप के संबंध में शिकायत पत्र जांच के लिए डीएम को भेजा गया था. इसकी जांच सदर एसडीओ कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है