दीपावली डेकोरेशन, मंजूषा सिल्क साड़ी, लिनेन के कपड़े व रंगीन मोमबत्ती से सजा एक्सपो मेला
लायंस इंटरनेशनल की भागलपुर शाखा लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड की ओर से गुरुवार को वेराइटी चौक समीप एक होटल सभागार में दो दिवसीय दीपावली एक्सपो मेला का शुभारंभ हुआ.
लायंस इंटरनेशनल की भागलपुर शाखा लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड की ओर से गुरुवार को वेराइटी चौक समीप एक होटल सभागार में दो दिवसीय दीपावली एक्सपो मेला का शुभारंभ हुआ. मेला में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित दिवाली डेकोरेशन, मंजूषा सिल्क साड़ी, लिनेन के कपड़े, रंगीन मोमबत्ती, आकर्षक चादर आदि ने लोगों को खूब आकर्षित किया. मेला का उद्घाटन दिल्ली पब्लिक स्कूल, भागलपुर के चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव ने किया. मुख्य अतिथि लायंस अंतर्राष्ट्रीय, जिला 322ई की पूर्व जिलापाल वीणा गुप्ता थीं, तो विशिष्ट अतिथि भारत विकलांग न्यास, पटना के चेयरमैन देशबंधु गुप्ता एवं उप जिला पाल द्वितीय संगीता नंदा थीं. सम्मानित अतिथियों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, गोविंद अग्रवाल, पूर्व जिलापाल प्रकाश नंदा, कैबिनेट सचिव लायन डॉ पंकज टंडन एवं डीपीएस की प्रिंसिपल अरुणिमा चक्रवर्ती शामिल हुई.
50 से लेकर 21 सौ रुपये के दीपावली डेकोरेशन उपलब्ध
कार्यक्रम का संयोजन निवर्तमान जिलापाल विनोद अग्रवाल ने किया. मेला में निकिता वर्मा व राधिका नेवोटिया के स्टॉल पर दीपावली डेकोरेशन के सामान लक्ष्मी चरण, रंगोली, वंदनवार, फ्रिज मेग्नेट आदि 50 से लेकर 2100 रुपये में उपलब्ध थे. रवि कुमार के स्टाॅल पर 12 से 20 घंटे तक जलने वाली रंगीन मोमबत्ती को ग्राहकों ने खूब पसंद किया. जो 100 से 200 रुपये प्रति पीस बिक रहे थे. सभी रंगीन मोमबत्ती अलग-अलग आकर्षक डिजाइन में बने थे.मेले की आमदनी से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है