होटल साई में चल रहे जुआ के फड़ का पर्दाफाश, तीन शराबी सहित 11 जुआरियों को भेजा जेल
होटल साई में चल रहे जुआ के फड़ का पर्दाफाश, तीन शराबी सहित 11 जुआरियों को भेजा जेल
भागलपुर . एसएसपी की गुप्त सूचना पर तीन प्रशिक्षु डीएसपी सहित कोतवाली और तातारपुर थानेदार ने छापेमारी कर शहर के चर्चित स्टेशन चौक स्थित होटल साईं इंटरनेशनल होटल में चल रहे जुआ के फड़ का पर्दाफाश कर दिया. होटल में जुआ खेलते कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें तीन शराब के नशे में थे. गिरफ्तार जुआरी और शराबी शहर के सफेदपोश हैं. तातारपुर थाना क्षेत्र का मामला होने से तातारपुर पुलिस ने खुद के बयान पर केस दर्ज किया है, जिसमें होटल साईं इंटरनेशनल के मालिक मुन्ना सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है.
पुलिस मुन्ना सिंह के नाम और पता सत्यापन करने के साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी है.तातारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी 11 अभियुक्तों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना मिली कि स्टेशन चौक स्थित होटल साईं इंटरनेशनल में शराब के नशे में लोग रंगरेलियां मना रहे हैं और अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं. सत्यापन के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रशिक्षु पुलिस, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम के साथ कोतवाली पुलिस और तातारपुर पुलिस ने होटल ने रविवार रात छापेमारी की. पुलिस ने होटल के हॉल में काफी संख्या में लोगों के मौजूद होने और शराब की खाली बोतल, ताश के पत्ते और नोटों के बंडल बरामद की. होटल में शराब पीने और जुआ खेलने का खुलासा हुआ.
सभी लोगों को होटल के अलग अलग कमरों में छिपा दिया गया था. अधिकारियों और पदाधिकारियों ने होटल के हर कमरे और हर कोने की तलाशी ली, तो कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई. कुछ शराब के नशे में पाये गये. बाकी जुआ खेलने और अवैध रूप से होटल में रुकने के आरोप में पकड़े गये. तीन लोग के मुंह से शराब की गंध आने पर उनका अल्कोहल टेस्ट कराया गया. तीनों शराब के नशे में पाये गये. शराब के नशे में पाये गये लोगों में सूरज, विजय और मनीष अग्रवाल शामिल हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि केस में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क नियम का उल्लंघन, होटल मालिक की मिलीभगत से होटल में जुआ खेलना, शराब पीना और बिना कागजात के अवैध रूप से होटल में रुकने के आरोप लगाये गये हैं. होटल के कर्मियों की संलिप्त होने को लेकर अनुसंधान किया जायेगा. दोषी कर्मियों की भी गिरफ्तारी होगी.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी :राकेश कुमार चौधरी (32), मिरजानहाट, मुर्तजाचक, बबरगंज, भागलपुर.पंकज कुमार साह (45), मिरजानहाट, मोहद्दीनगर, भागलपुर. मो सब्बीर (38), चम्बेलीचक, हबीबपुर, भागलपुर. मो अकरम (26), मोअज्जमचक, हबीबपुर, भगालपुर.मो. आफताब (30), सदरुद्दीनचक, हबीबपुर, भागलपुर. मो इमरान (32), सदरुद्दीनचक, हबीबपुर, भागलपुर. मनीष अग्रवाल, उर्दू बाजार रोड, विक्रमशिला कॉलोनी, तातारपुर, भागलपुर. सूरज प्रकाश (34), खलीफाबाग-बूढ़ानाथ रोड, आदमपुर, भागलपुर. मनीष कुमार बरबरिया, आनंद चिकित्सालय रोड, कोतवाली, भागलपुर. दीपक कुमार (32), पटल बाबू रोड, तिलकामांझी भागलपुर. विजय कुमार, आरबीएसएस रोड, भीखनपुर, इशाकचक, भागलपुर.