योजना से लाभान्वित करने को लेकर होगा व्यापक पहल
सुलतानगंज बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम का प्रखंड स्तरीय लक्ष्य व उपलब्धि संबंधी प्रगति की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को कराने के लिए बीडीओ संजीव कुमार ने पत्र जारी किया है
सुलतानगंज बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम का प्रखंड स्तरीय लक्ष्य व उपलब्धि संबंधी प्रगति की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को कराने के लिए बीडीओ संजीव कुमार ने पत्र जारी किया है. इस संबंध में सभी पदाधिकारी को ससमय उपस्थित होने का निर्देश दिया है. बीईओ रेखा भारती ने बताया कि सभी सरकारी गैर सरकारी शैक्षिक संस्थान के साथ प्रचार-प्रसार को लेकर निर्देशित किया गया है. 10वीं और 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की सूची मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता हेतु तैयार की जा रही है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार के लिए बीआरपी को निर्देशित किया है. ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभ ले सके. सुलतानगंज प्रखंड में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 24, स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए 57 और कुशल युवा कार्यक्रम के 138 आवेदन प्राप्ति का माहवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए पंचायत स्तर पर शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, विकास मित्र जीविका, पंचायत रोजगार सेवक, कृषि सलाहकार से विहित प्रपत्र में आवेदन लेकर सहयोगी पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे.
सर्पदंश से छात्र की मौत, मचा कोहराम
सुलतानगंज प्रखंड क्षेत्र तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गांव में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गयी. कोलगामा के नीरज यादव का पुत्र मोनू कुमार (14)की मौत से परिजन में कोहराम मच गया है. मुखिया अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को घर में ही किसी विषैले सर्प के दंश के बाद परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गये. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. रास्ते में बच्चे की मौत हो गयी. मृतक दो भाई एक बहन में छोटा था. मौत की सूचना पर पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है