रेफरल अस्पताल में सभी प्रकार की जांच की सुविधा हो : विधायक

फरल अस्पताल सुलतानगंज का विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. विधायक ने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:41 PM

रेफरल अस्पताल सुलतानगंज का विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. विधायक ने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में विधायक ने जांच घर, मरीज वार्ड का जायजा ले मरीजों की समस्या से अवगत हुए. विधायक ने वार्ड में भर्ती महिला मरीजों से पूछताछ कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. मौके पर बताया गया कि मरीज को काफी दर्द हो रहा है. विधायक ने डॉक्टर को बुला कर पूछताछ की. मरीज को अविलंब इलाज की सुविधा बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जांच घर में सभी प्रकार की सुविधा नहीं उपलब्ध होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कर्मियों से पूछताछ की. बताया कि जो जांच की सुविधा यहां नहीं है. उसका लिखित पत्र दे. पत्र को लेकर विभागीय मंत्री से बातचीत कर मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे. विधायक ने निरीक्षण के दौरान दवा भंडार, वितरण काउंटर, ओपीडी का जायजा लिया. सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीज को बेहतर सुविधा के साथ इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें. किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. अस्पताल में कुछ संसाधन की कमी है, जिसको दूर करने का प्रयास किया जायेगा. जो मशीन खरीदने की जरूरत है, उसके लिए मंत्री से मिल कर इस समस्या को दूर कराया जायेगा.

वरीय उप समाहर्ता ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण

रेफरल अस्पताल सुलतानगंज का बुधवार को वरीय उप समाहर्ता सुधीर कुमार ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में अधिकारी ने अस्पताल के सभी बिंदु पर जांच पड़ताल की. मरीज वार्ड, जांच घर, स्टोर रूम, ब्लड बैंक, दवा वितरण काउंटर, ओपीडी, डॉक्टरों की उपस्थिति, अस्पताल कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. अस्पताल के पूरे परिसर का अधिकारी निरीक्षण का साफ सफाई व अन्य व्यवस्था की जानकारी ली. अस्पताल के पुराने बिल्डिंग को जर्जर बताया. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल का बिल्डिंग काफी पुराना है, इसमें कार्य करने में असुविधा होता होगी. निरीक्षण के दौरान सभी कर्मियों व डॉक्टर से पूछताछ की. एंबुलेंस की कमी है. कई संसाधन की आपूर्ति नहीं है. जांच व सुविधा बढ़ाने की बात कही. रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जायेगी. निरीक्षण में अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल अस्पताल प्रबंधक सहित कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version