सीटीइटी की परीक्षा में फर्जी छात्र पकड़ाया

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) में एसएम कॉलेज सेंटर से रविवार को एक फर्जी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड की जांच में पकड़ाया. वह दूसरी पाली में पेपर-वन की परीक्षा देने के लिए पहुंचा था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:13 PM

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) में एसएम कॉलेज सेंटर से रविवार को एक फर्जी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड की जांच में पकड़ाया. वह दूसरी पाली में पेपर-वन की परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. केंद्राधीक्षक ने आराेपी छात्र को जोगसर पुलिस को सौंप दिया है. छात्र की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दुधैला निवासी रोशन कुमार राज के रूप में हुई. वह मूल छात्र नवगछिया के ईस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडी स्थान के नजदीक रहनेवाले झाबेरी कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था. पूछताछ में आरोपित छात्र ने बताया कि दूसरे के बदले परीक्षा में बैठने के लिए 25 हजार रुपये उसे मिलता, जिसमें 10 हजार रुपये एडवांस के रूप में मिला था. केंद्राधीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने मामले में जोगसर थाना में फर्जी व मूल छात्र के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है. केंद्राधीक्षक ने आवेदन में कहा है कि उन्हें सूचना मिली कि साइंस गैलरी में एक युवक फर्जी परीक्षार्थी बनकर किसी दूसरे के बदले परीक्षा देने के लिए बैठा है. सूचना मिलते ही तत्काल जांच करने के लिए वीक्षक पहुंचे और एडमिट कार्ड की जांच की. शक होने पर उस छात्र से सख्ती से पूछताछ की गयी, तो आरोपित छात्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस को बुलाकर छात्र को सौंप दिया गया. वहीं, फर्जी छात्र का एडमिट कार्ड सहित अन्य दस्तावेज को मौके से जब्त किया गया है. 13 सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा में हुई परीक्षा जिले के 13 सेंटरों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सीटीइटी की परीक्षा दो पालियों में हुई. कुल 15 हजार परीक्षार्थियों के लिए सेंटर बनाया गया था. पहली पाली में कक्षा 6-8 तक (पेपर टू) के लिए शिक्षक बनने की पात्रता हासिल करने वाले अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में पहली से पांचवीं कक्षा के लिए (पेपर वन) शिक्षक बनने की पात्रता हासिल करने वाले डीएलएड के परीक्षार्थी शामिल हुए. लेट से आने पर स्टूडेंट्स की छूटी परीक्षा परीक्षा में निर्धारित समय सुबह 8.30 बजे के बाद आने वाले स्टूडेंट्स की परीक्षा छूट गयी. बताया जा रहा है कि एसएम कॉलेज, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में निर्धारित समय से करीब पांच मिनट से लेट पहुंचने पर सेंटर में प्रवेश देने से राेक दिया गया. गणित से पूछे गये सवालों ने किया परेशान परीक्षा में गणित से पूछे गये सवालों ने स्टूडेंट्स को परेशान किया. एसएम कॉलेज सेंटर से परीक्षा देकर निकले मयंक कुमार, सूरज कुमार, सौरभ व आर्यन कुमार ने बताया कि ऑवर ऑल परीक्षा सही हुई है, लेकिन गणित से पूछे गये सवाल उलझाने वाले थे. इसके अलावा चाइल्ड डेवलप मेंटसे, लैंग्वेज व सामाजिक अध्ययन से पूछे गये सवाल आसान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version