–
आइआरसीटीसी के सीपीआरओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
पूर्व रेलवे के कोलकाता मुख्यालय के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी देखी गयी है, जिसमें दावा किया गया है कि अलग-अलग उपनाम वाले यात्रियों के लिए आइआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुक नहीं किया जा सकता है. ऐसी जानकारी पूरी तरह से भ्रामक है. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह बताना महत्वपूर्ण है कि आइआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुकिंग के संबंध में सभी नियम रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार है व पारदर्शी रूप से जनता के सामने प्रस्तुत गए हैं. कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत यूजर आइडी का उपयोग करके दोस्तों, परिवार या करीबी रिश्तेदारों के लिए टिकट बुक कर सकता है.हर माह अधिकतम 12 टिकट की हो सकती है वेबसाइट से बुकिंग
प्रत्येक महीने अधिकतम 12 टिकट बुक किये जा सकते हैं. आधार प्रमाणित उपयोगकर्ताओं के लिए यह सीमा प्रति माह 24 टिकट है, बशर्ते कि प्रत्येक टिकट पर कम से कम एक यात्री आधार प्रमाणित हो. व्यक्तिगत यूजर आइडी का उपयोग करके बुक किये गये टिकटों को व्यावसायिक रूप से नहीं बेचा जा सकता है. यह रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 143 का उल्लंघन है. सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचनाओं पर भरोसा न करें. हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी पर ही भरोसा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है