मृत सार्जेंट के परिजन एसपी से मिले, कहा-अब न्याय की उम्मीद नहीं..
मृत सार्जेंट के परिजन एसपी से मिले, कहा-अब न्याय की उम्मीद नहीं..
पांच माह पूर्व 28 नवंबर को भागलपुर के एससी-एसटी थाना के ऊपरी तल पर कमरे में फंदे से लटका मिला था एसआइ अभिषेक का शव गया जिला के चेरकी थाना क्षेत्र स्थित जमड़ी गांव के रहनेवाले भागलपुर पुलिस लाइन के सार्जेंट एसआइ अभिषेक कुमार की संदिग्ध परिस्थिति 28 नवंबर 2023 को मौत हो गयी थी. मामले में परिजनों ने भागलपुर जिला बल के कुछ पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया था. पर मामले में आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या किये जाने की पुष्टि हुई थी. विगत 5 माह से भागलपुर व पटना में पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा रही मृत सार्जेंट की मां ज्ञान्ती देवी और भाई सोमवार को भागलपुर सिटी एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने आवेदन देकर इंसाफ दिलाने और उनके बेटे की मौत के बाद मिलने वाले लाभ को दिलाने की गुहार लगायी. आवेदन लेकर करीब 10 मिनट तक अभिषेक की मां और भाई ने सिटी एसपी के सामने अपनी फरियाद रखी. वहीं निकलते वक्त मां फफक कर रोने लगी. निकलते ही मां ने कहा कि अब उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है, अब वह मामले में न्यायालय की शरण में जायेंग. मृत सार्जेंट के भाई ने बताया कि भागलपुर पुलिस शुरू से ही पूरे मामले को दिशा विहीन करने की कोशिश कर रही है. भाई के कुछ साथियों ने उन्हें जानकारी दी थी कि उनके सामने ही उन्हें आरोपितों में से एक का धमकी भरा मैसेज मिला. पर जब उनके भाई का मोबाइल बरामद किया गया था उसमें से सारे चैट और मैसेज डिलीट हो चुके थे. मामले में पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि मोबाइल की एफएसएल जांच करायी जायेगी, जिसमें सारे डिलीट किये गये मैसेज बैकअप कर लिया जायेगा. पर मामले में आये एफएसएल रिपोर्ट में ऐसा कोई भी मैसेज नहीं मिला. उन्होंने बताया कि मामले में वह भागलपुर में पुलिस अधिकारियों, जिलाधिकारी सहित पटना पुलिस मुख्यालय में भी अधिकारियों से मिल चुके हैं. पर उनके भाई की मौत के मामले की जांच में कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है. कोट : सार्जेंट की मौत मामले में परिजनों ने मिल कर आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. मोबाइल की एफएसएल रिपोर्ट में लगाये गये आरोप के अनुसार कोई मैसेज या चैट नहीं मिला है. परिजनों को लाभ दिलाने के लिए भी भागलपुर पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. – राज, सिटी एसपी, भागलपुर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है