चर्चित मिथुन यादव हत्याकांड के आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार
चर्चित मिथुन यादव हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने हथियार से लैस सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया
चर्चित मिथुन यादव हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने हथियार से लैस सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया. नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने नवगछिया थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपित गोपालपुर थाना लत्तरा का रंजन यादव, बिहपुर थाना के लत्तीपुर का मुन्ना यादव, निखिल कुमार है. 28 जून को सुबह करीब 04:30 बजे पुलिस अधीक्षक, नवगछिया को सूचना मिली की ग्राम लत्तीपुर स्थित विद्या देवी पति स्व सुरेश शर्मा के बासा पर तीन व्यक्ति संदेहस्पद स्थिति में खड़े हैं. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की. गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे अपराधी रंजन यादव, मुन्ना कुमार, निखिल कुमार को बासा से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. आरोपितों के पास से एक कट्टा व सात गोली बरामद की गयी.
गिरफ्तार आरोपित रंजन यादव उर्फ रंजा अपने साथी के साथ मिल कर आठ मार्च को मकनपुर चौक के समीप एनएच-31 पर इस्माइलपुर प्रखंड के प्रमुख के पुत्र मिथुन कुमार को गोली मार कर हत्या कर देने व नवगछिया नगर के चावल व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग करने की बात स्वीकार की. मिथुन हत्याकांड में संलिप्त दो कुख्यात आरोपित राहुल यादव व अजीत यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.रंजन यादव उर्फ रंजा का लंबा आपराधिक इतिहास है. गोपालपुर व नवगछिया थाना में दो हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. रंगरा थाना में दो लूट, एक डकैती, आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. गिरफ्तार आरोपित मुन्ना यादव के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है. छापेमारी दल में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार शामिल है.
वासुदेवपुर पंचायत के पंचायत सचिव की मनमानी की शिकायत
शाहकुंड. वासुदेवपुर पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव की मनमानी रवैये की शिकायत जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दे की है. ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि पंचायत सचिव मुख्यालय के कार्यालय में उपस्थित हो कार्य नहीं करते हैं. पंचायत सचिव के मुख्यालय के कार्यालय नहीं आने से लोगों को कार्य के लिए भटकना पड़ता है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पूर्व में भी की थी, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी के संज्ञान नहीं लेने से ग्रामीण वरीय अधिकारी से गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है