16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर महोत्सव में नामचीन कवयित्री की सजेगी महफिल

नागरिक विकास समिति की ओर से 15 से 19 दिसंबर तक भागलपुर महोत्सव का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में होगा.

नागरिक विकास समिति की ओर से 15 से 19 दिसंबर तक भागलपुर महोत्सव का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में होगा. इसमें 16 दिसंबर को राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन होगा. अध्यक्ष रमण कर्ण ने बताया कि कवयित्री सम्मेलन में कानपुर की गीतकार प्रियंका शुक्ला, दिल्ली की हास्य कलाकार दीपाली जैन, अलीगढ़ की गजल गायिका मुमताज नसीम व नोएडा की प्रियंका राज शिरकत करेंगी. उन्होंने अपनी स्वीकृति दे दी है. महोत्सव के प्रथम दिन जहां बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा के सुरीली आवाज से रंगारंग कार्यक्रम का आगाज होगा. दूसरे दिन यानी 16 दिसंबर को साहित्य की महफिल सजेगी. तीसरे दिन अंग क्षेत्र के धरोहर और पर्यटन विकास की संभावनाएं विषय पर सेमिनार होगा. इसकी संयोजिका डॉ आशा लता झा बनायी गयी हैं. शेष दिनों के लिए इंडियन आइडल फेम सारे गामा पा एवं अन्य राष्ट्रीय कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है. लघु नाटक का भी मंचन किया जायेगा. महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागी आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन सुपरमार्केट परिसर में सुबह 11:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक 5 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें