वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह के स्थानांतरण पर सोमवार को उनको विदाई दी गयी. सिंह की विदाई चर्चा का विषय बना रहा है. दरअसल, एक ही पदाधिकारी का एक ही कार्यालय में एक ही दिन दो बार विदाई समारोह हुआ. एक तरफ नगर निगम कर्मचारी संघ ने विदाई दी, तो ठीक इसके कुछ देर बार डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन के नेतृत्व में पार्षदों ने विदाई दी .जिस वजह से चर्चा रही. इससे यहां आपसी मतभेद भी नजर आया. नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास हरि के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विदाई दी. नगर आयुक्त ने कहा कि यह रूटीन प्रक्रिया है, सरकारी नाैकरी में यह चलते रहता है. विदाई के दोनों समारोह में मेयर डॉ बसुंधरा लाल नहीं पहुंची. पार्षदों की ओर से विदाई दी गयी, तो इसमें डिप्टी मेयर थे और उनके ही नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ. उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में इनका कार्यकाल बेहतर रहा. वार्ड 14 के पार्षद अनिल कुमार पासवान ने कहा कि आठ माह के कार्यकाल में तीन माह लाेकसभा चुनाव में बीत गया. बॉक्स मैटर रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया निगम कर्मचारियाें ने विदाई समाराेह के लिए निगम परिसर में रेड कारपेट बिछाया था. सभागार में कर्मचारियाें से बातचीत में नगर आयुक्त ने कहा कि काम का अनुभव अच्छा रहा. इस दाैरान हमने किसी कर्मचारी काे डांट भी दिया है तो उसे दिल से नहीं लेना है. हम लाेगाें काे भी ट्रेनिंग में सीनियर कहते थे कि जबतक सीनियराें की डांट नहीं पड़ेगी, सीख नहीं सकेंगे. इस माैके पर उप नगर आयुक्त राजेश कुमार पासवान, सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव, ओएस माे. रेहान, विकास हरि, आदित्य जायसवाल, अजय शर्मा, जयप्रकाश यादव, पंकज कुमार, राकेश भारती, देवेंद्र वर्मा, मनाेज चाैधरी, हसन खान व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है