TMBU News: मारवाड़ी कॉलेज में पार्ट थ्री के छात्रों को दी गयी विदाई

मारवाड़ी कॉलेज में पार्ट थ्री के छात्रों को दी गयी विदाई

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 7:29 PM

मारवाड़ी कॉलेज में दर्शन शास्त्र विभाग के पार्ट थ्री के छात्रों को विदाई सह सेमेस्टर टू का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा मैथिली गीत, कविता व अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गयी. प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने प्राचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. छात्रों को लक्ष्य बना कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ स्वस्तिका दास, डॉ एस रॉय, डॉ बृजभूषण तिवारी, डॉ संगीत कुमार, डॉ एस घोष, डॉ अरविंद शाह, डॉ प्रभात, आशीष, प्रज्ञा राय, डॉ रीना झा, डॉ राहुल आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंस कुमार राज ,रितिक रोशन, शिवम कुमार, उषा कुमारी ,पूजा कुमारी ,रितेश कुमार, वर्षा कुमारी शबनम, इकरा, पूजा, निखत आदि ने अहम भूमिका निभायी.

स्नातक में नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची 27 को

टीएमबीयू में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए मंगलवार को आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गयी. नामांकन के लिए छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन काॅलेजवाइज किया. इस बार भी इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, कॉमर्स, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, सामाजिक विज्ञान, जूलॉजी विषय में नामांकन के लिए सबसे ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है. प्रथम मेधा सूची 27 मई को कॉलेजों से जारी की जायेगी. उधर, बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि 23 मई को मेधा सूची जारी की जायेगी. कॉलेज के सूचना बोर्ड सहित वेबसाइट पर सूची जारी कर दी जायेगी. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. प्राचार्य ने कहा कि 25 जून के बाद कभी भी नये सत्र का क्लास ऑनलाइन शुरू हो सकता है.

शोध प्रविधि कोर्स वर्क की परीक्षा संपन्न

टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग में मंगलवार को शोध प्रविधि कोर्स वर्क (2022) अंतिम लिखित परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा में शोधार्थियों ने भाग लिया, इसमें उन्होंने अपने शोध कौशल व ज्ञान का प्रदर्शन किया. बता दें कि इसके बाद सभी शोधार्थी अपने शोध प्रस्तावों को प्रस्तुत करेंगे. मौके पर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार, डॉ अमित रंजन सिंह, डॉ उमेश प्रसाद नीरज, गौतम कुमार, मनोज कुमार दास, डॉ सीमा कुमारी, नरेन नवनीत (जेआरएफ), शोधार्थी उमेश कुमार, माधवेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, रीना कुमारी, मांडवी , मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version