17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान ने फंदे से लटक आत्महत्या का किया प्रयास

किसान ने फंदे से लटक आत्महत्या का किया प्रयास

नवगछिया के खरीक के किसान शंभू कुमार पासवान ने मंगलवार को फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की, लेकिन फंदे से लटकते ही पत्नी कमरे में आ गयी और लोगों को बुलाकर फंदे से उतारा. इसके बाद किसान को बेहोशी की हालत में मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद उसे होश आया. शंभू पासवान की पत्नी सौमित्रा देवी ने बताया कि उनके पति किसानी कर घर परिवार चलाते हैं. पति की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. मंगलवार को खेत से लौटने के बाद अचानक उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दिया और फिर कमरे में चले गये. कुछ देर बाद कमरे में जाने पर उन्होंने अपने पति को फंदे पर लटके हुए छटपटाते हुए देखा. इसके बाद लोगों की मदद से उन्हें फंदे से उतारा. पत्नी ने बताया कि इलाज के दौरान चिकित्सकों ने एमआइआइ जांच के लिए भी लिखा था, पर वहां जाने पर तीन दिन बाद आने को कहा गया. जबकि उन्होंने गुहार लगायी कि उनके पति की स्थिति नाजुक है, इसके बावजूद भी किसी ने नहीं सुनी. रास्ते के विवाद को लेकर मुखिया को पीटा, मामला पहुंचा थाना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में मंगलवार रात कुछ युवकों ने बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान की पिटाई कर दी. घटना के बाद घायल अवस्था में वह जीरोमाइल थाना पहुंचे, जहां उन्होंने मामले की शिकायत की. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात वह ज्योति विहार कॉलोनी से अपनी बाइक से गुजर रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया. इससे बात करने के लिए उन्होंने अपनी बाइक रोक दी और सड़क किनारे ही बाइक पर बैठकर फोन पर बात करने लगे. इसी दौरान एक युवक उनके सामने दौड़ता हुआ आया और उन्हें देख शोर मचाना शुरू कर दिया कि यही है, इसको मारो. उक्त युवक का शोर सुनकर चार-पांच अन्य युवक भी वहां पहुंच गये और सभी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज किया और पिटाई कर दी. जब तक वहां मोहल्ले के लोग पहुंचते उक्त सभी युवक वहां से फरार हो चुके थे. मुखिया ने पुलिस को बताया है कि उक्त युवकों में से एक युवक को वह पहचान सकता है, जिसका नाम प्रिंस है. मुखिया के घर पर हुआ था हमला, अब केस उठाने की मिल रही धमकी हबीबपुर थाना क्षेत्र के इमामपुर पंचायत की मुखिया इशरत बानो के घर और कार पर विगत शुक्रवार को किये गये हमले के मामले में पुलिस अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. इधर, मुखिया के पति मो सरफराज हसन ने बताया कि जिन लोगों ने उनके घर पर हमला किया था उनकी ओर से लगातार केस उठाने को लेकर दबाव बनवाया जा रहा है ओर विभिन्न माध्यमों से धमकी दी जा रही है. मामले को लेकर उन्होंने वरीय अधिकारियों से मिलने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें