profilePicture

Bhagalpur news ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत

समपार फाटक के पास सोमवार की रात एक किसान की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:18 AM
an image

कटिहार-बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के पूरब मधुरापुर रेलवे समपार फाटक के पास सोमवार की रात एक किसान की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. मृतक के रिश्तेदार पप्पू यादव ने बताया कि मृतक नारायणपुर जेपी कॉलेज टोला निवासी पलटधारी यादव का छोटा पुत्र मनोज यादव(48) है. वह गंगा दियारा से वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान घटना हुई. स्टेशन अधीक्षक अंजार अहमद ने बताया कि घटना गुवहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450) से होने की सूचना मिली है. ट्रेन डाउन लाइन से थ्रू 19:49 बजे अपराह्न की है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल से शव को घर ले गये. पत्नी पूनम देवी, पुत्री प्रीति कुमारी, पुत्र प्रियांशु व सुधांशु समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

हत्या समेत विभिन्न मामलों में 14 गिरफ्तार

कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह के नेतृत्व में विभिन्न थाना क्षेत्र में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए रविवार की रात विशेष अभियान चलाया गया. हत्या समेत विभिन्न मामलों के कुल 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. कहलगांव थाना क्षेत्र में साहिबगंज कोर्ट के वारंटी वनशप्ति गांव के छक्कू शर्मा, अकबरपुर गांव के वारंटी राहुल कुमार दास, सन्हौला थाना क्षेत्र के सकारामा गांव के एनवीडब्ल्यू वारंटी वीरेंद्र झा और सन्हौला के सल्लू, घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव के हत्यारोपित निक्की कुमार सिंह, शराब में घोघा बाजार के दीपक राय, अमडंडा थाना क्षेत्र के मदरगंज गांव के दीपक झा और घुठीयानि गांव के नरेश महतो, सनोखर थाना क्षेत्र के सोहायल वालीपुर के एससी /एसटी केस के वारंटी राजेश यादव, रसलपुर थाना क्षेत्र के कुर्की जब्ती इश्तिहार के वारंटी शंकर यादव, आमापुर गांव के चंदन कुमार, कुलकुलिया गांव के कमलेश्वरी चौधरी और साजन चौधरी एनवीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया गया.वहीं बुद्धूचक थाना क्षेत्र के किशनदासपुर के हिमांशु कुमार वारंटी को गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version