मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षंत्र स्थित भटगामा पेट्रोल पंप के समीप रविवार को कार व स्कूटी की आमने सामने की टक्कर में झंडापुर (बिहपुर) निवासी एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक वृद्ध झंडापुर के रहने वाले नंदी सिंह (72) हैं. जोकि पेशे से किसान हैं. मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद उन्हें फौरन मधेपुरा अस्पताल ले जाया गया था. जहा उनकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां लाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी. अस्पताल द्वारा ब्राॅथ डेड घोषित किये जाने के बाद बरारी पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजनों ने बताया कि नंदी सिंह एक अमीन हरियो निवासी राजेंद्र सिंह (65) के साथ सुबह पांच बजे झंडापुर अपने घर से खेत की जमीन की मापी कराने के लिए स्कूटी से फुलौत जा रहे थे. करीब 32 किलोमीटर चलने के बाद भटगामा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित कार ने स्कूटी में सामने से धक्का मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी कई मीटर दूर जा गिरी. और स्कूटी सवार दोनों ही लोग बुरी तरह जख्मी हो गये थे. जिसके बाद उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से नंदी सिंह को रेफर कर दिया गया. जबकि घायल अमीन राजेंद्र सिंह वर्तमान में मधेपुरा के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती हैं. पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के छोटे भाई जनक लाल सिंह सहित पुत्र सिंटू व छोटू मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वे लोग सीधा मायागंज अस्पताल पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि स्कूटी अमीन राजेंद्र सिंह चला रहे थे और उन्होंने हेलमेट पहन रखी थी. जिसकी वजह से उनके सिर पर आंशिक चोट आयी थी. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है