किसान आंदोलन कर रहे नेता राकेश टिकैत को फोन कर हत्या की धमकी देना पड़ा महंगा, यूपी पुलिस आई बिहार, मांगा ट्रांजिट रिमांड

देश में चल रहे किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को फोन कर हत्या की धमकी देने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने खरमनचक निवासी मानस मिश्रा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभियुक्त को गाजियाबाद ले जाने के लिये गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को अभियुक्त को लेकर भागलपुर कोर्ट पहुंची यूपी पुलिस ने मानस मिश्रा के ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2020 6:45 AM
an image

देश में चल रहे किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को फोन कर हत्या की धमकी देने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने खरमनचक निवासी मानस मिश्रा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभियुक्त को गाजियाबाद ले जाने के लिये गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को अभियुक्त को लेकर भागलपुर कोर्ट पहुंची यूपी पुलिस ने मानस मिश्रा के ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दी.

उक्त अर्जी पर कोर्ट ने अभियुक्त को 23 जनवरी 2021 को कौशाम्बी कोर्ट में प्रस्तुत होने का आदेश दिया है. बता दें कि मानस के खिलाफ 26 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता अर्जुन बालियान ने कौशाम्बी थाना में किसान नेता राकेश टिकैत को फोन कर जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत की थी.

Also Read: Bihar Politics: असम और बंगाल समेत सभी राज्यों में अकेले चुनाव में उतरेगी JDU, सीएम नीतीश ने नेताओं को सौंपा टास्क

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version