Bhagalpur News : रंगदारी मांगने पहुंचे अपराधी को किसानों ने किया पुलिस के हवाले

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर दियारा में फसल उपज के बाद किसानों से रंगदारी वसूली के लिए पहुंचे अपराधी को किसानों ने खदेड़ कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:12 AM

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर दियारा में फसल उपज के बाद किसानों से रंगदारी वसूली के लिए पहुंचे अपराधी को किसानों ने खदेड़ कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, चार खोखा बरामद किया गया है. बताया गया कि तिलकपुर दियारा में अपराधी अनीष कुमार हथियार के बल पर किसानों से रंगदारी मांगने पहुंचा था. अपराधी फसल उपज के बाद किसानों से रंगदारी की वसूली करता था. शुक्रवार को हथियार से लैस होकर दियारा क्षेत्र के किसानों से रंगदारी लेने पहुंचे थे. इसी दौरान एकजुट होकर किसानों ने अपराधी अनीष कुमार को पकड़ कर रख लिया.

गिरफ्तार अनीष का रहा है आपराधिक इतिहास

सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर अपराधी अनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि नासोपुर निवासी पप्पू मंडल के पुत्र अनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जो जख्मी है. जिसका रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर भेजा है. पुलिस अभिरक्षा में मायागंज में जख्मी का इलाज किया जा रहा है. फर्द बयान आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. गिरफ्तार अपराधी अनीष का आपराधिक इतिहास भी है.

स्नान करती युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी दे किया ब्लैकमेल, गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के एक पंचायत में एक युवती के साथ स्नान के क्रम में वीडियो बनाकर वायरल कर दिये जाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती ने थाना में मामला दर्ज कराकर बताया है कि वीडियो वायरल कर दिये जाने की धमकी देकर युवक ने कहा कि मैसेज करेंगे तो रिप्लाई करना. जहां बुलाएंगे तुमको आना होगा. नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे. लोक लाज के कारण मैं मिलने गयी, तो युवक ने मुझे दवा खिला दिया. जिससे मैं बेहोश हो गयी. कुछ देर के बाद होश आया तो मैं परेशान थी. मामले को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version