बाजार की जरूरत के अनुसार उत्पादन करें किसान, मिलेगा सही मूल्य

जब किसान सही मात्रा में बाजार की जरूरत के हिसाब से उत्पादन करेंगे, तभी उत्पाद का सही मूल्य मिल सकेगा. किसान को अपना उत्पाद बेचने के लिए किसी बिचौलिये की जरूरत नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:24 PM

जब किसान सही मात्रा में बाजार की जरूरत के हिसाब से उत्पादन करेंगे, तभी उत्पाद का सही मूल्य मिल सकेगा. किसान को अपना उत्पाद बेचने के लिए किसी बिचौलिये की जरूरत नहीं है. अगर किसान संगठन में कार्य करते हैं, तो एफपीओ के माध्यम से अपने उत्पाद को ऑनलाइन उचित मूल्य पर बाजार में बेच सकते हैं. उक्त बातें आत्मा भागलपुर के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने शनिवार को जिलास्तरीय तीन दिवसीय किसान मेला सह उद्यान, पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही. समारोह में 117 किसानों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. इससे पहले समापन समारोह का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव एवं उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रकार की सब्जी, फल, मशरूम के उत्कृष्ट उत्पादक किसानों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. प्रथम पुरस्कार स्वरूप 750 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 500, तृतीय पुरस्कार 250 रुपये दिये गये. किसान मेला में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव लोचन, श्रद्धा गर्ग, श्रेया वर्मा, जूही कुमारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं विभिन्न प्रखंड से प्रगतिशील किसान विनोद कुमार पाण्डेय, पुष्पा देवी, सपना देवी, संगीता देवी, स्वर्ण संध्या भारती, शीला कुमारी आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन राजीव लोचन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version