17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news किसान चौपाल में खेती के नयी तकनीक की मिली जानकारी

ग्राम पंचायत करहरिया के मनरेगा भवन में मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल लगाया गया

सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत करहरिया के मनरेगा भवन में मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से किसान चौपाल लगाया गया. किसानों को खेती की नयी तकनीक की जानकारी मिली. विभाग की चल रही योजना की जानकारी बीटीएम ईती कुमारी ने दी. एटीएम आनंद कुमार ने किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण की जानकारी देते रबी फसल में बोने वाले बीज के संबंध में विस्तार से बताया. किसान चौपाल में किसान सलाहकार, जनप्रतिनिधि सहित किसान मौजूद थे.

सौ से अधिक बच्चों की हुई ब्लड ग्रुप की जांच

सुलतानगंज बच्चों की ब्लड ग्रुप जांच अस्पताल में करा विद्यालय में रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य किया गया है. बच्चों की भीड़ अस्पताल में लग रही है. बच्चे रेफरल अस्पताल में ब्लड ग्रुप जांच कराने काफी संख्या में पहुंच रहे है. अस्पताल में अन्य मरीजों की जांच प्रभावित न हो इसके लिए 50 से अधिक बच्चों की ब्लड ग्रुप जांच नहीं किया जा रहा था. मंगलवार को लैब टेक्नीशियन गणेश कुमार ने बताया कि सौ से अधिक बच्चों का ब्लड ग्रुप जांच कर जांच रिपोर्ट दी गयी. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित विद्यालय के काफी संख्या में बच्चे ब्लड ग्रुप जांच कराने लैब खुलने के पूर्व पहुंचे थे. गार्ड की तैनाती की गयी थी. एक-एक कर जांच के लिए लैब में प्रवेश कराते देखा गया. भीड़ से काफी संख्या में बच्चों को वापस लौटा दिया गया.

आरक्षण वापसी की मांग को लेकर पान महासंघ ने की बैठक

सुलतानगंज कोलगामा में पान महासंघ की बैठक हुई. अध्यक्षता पान महासंघ के जयप्रकाश तांती ने की. मुख्य अतिथि पान महासंघ के प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष ज्ञानु गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष तांती, पान महासंघ के संयोजक रामोतार कुमार रोशन थे. पान महासंघ ने भागलपुर जिले के सैंडिस कंपाउंड में 12 जनवरी को महारैली को लेकर बैठक की. बैठक में तांती समाज का आरक्षण खत्म करने को लेकर विचार विमर्श कर आरक्षण वापसी मांग को लेकर महारैली में पहुंचने की अपील की गयी. मौके पर चंद्रशेखर कुमार, कारे तांती, अरविंद, लखन मौजूद थे.

सड़क निर्माण को लेकर लगा जाम, लोग परेशानसुलतानगंज. बाइपास रोड स्टेशन रोड में जाम से लोग परेशान हो रहे है. दिलगौरी मोड़-शाहकुंड पथ पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य होने से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है. अब एक मात्र रास्ता मुख्य सड़क एनएच सड़क रह गया है. इस सड़क पर हल्का जाम को झेलते छोटे-बड़े वाहन थाना मोड़ आकर जब बायपास रोड में प्रवेश करते हैं, तो बायपास रोड सहित स्टेशन रोड में जाम लग जाता है. दोनों तरफ से गाड़ी का आवागमन एक साथ होने से सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है. वाहनों के बढ़ते दबाव से बायपास रोड, स्टेशन रोड पर दिन भर जाम से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. थाना चौक के आगे से मुख्य चौक बाजार तक कार्य एजेंसी की ओर से पीसीसी ढलाई होने से थाना रोड की सड़क पर वाहनों का आवाजाही बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें