27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news ट्रेन हादसे में पिता-बेटी की गयी जान

महाकुंभ का पावन स्नान कर घर लौट रहे एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी जब रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन हादसे ने पिता और बेटी की जान चली गयी

महाकुंभ का पावन स्नान कर घर लौट रहे एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी जब रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन हादसे ने पिता और बेटी की जान चली गयी. झंडापुर के अनिल कुमार साह (50) और उनकी बेटी खुशी कुमारी (14) बिहपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद गुरुवार की देर रात अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गये. इस हादसे में अनिल कुमार साह की मौके पर ही मौत हो गयी.गंभीर रूप से घायल खुशी कुमारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

………………………………………………………………

श्रद्धा से शुरू हुई यात्रा, मातम में बदली वापसी

बिहपुर . अनिल कुमार साह अपनी पत्नी जूही देवी और बेटी खुशी कुमारी के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गये थे. आस्था से भरी इस यात्रा में उन्होंने संगम में डुबकी लगायी, पूजा-पाठ किया और संतों के प्रवचन सुने. उन्हें क्या पता कि घर लौटते वक्त एक हादसे में उनका परिवार उजाड़ जायेगा. गुरुवार रात वह कटिहार-बरौनी रेलखंड के बिहपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरे. घर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार ट्रेन आयी और पिता-बेटी को अपनी चपेट में ले लिया. अनिल कुमार साह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी खुशी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

संतान का शव देख बेसुध हुई मां

जूही देवी, जो इस हादसे में बच गयी, वह अपने पति व बेटी के शव को देख कर बेसुध हो गयी. उनके विलाप से पूरा अस्पताल गूंज उठा. आसपास के लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध रह गये. मृतक के परिजन अमित कुमार साह और सन्नी कुमार साह ने बताया कि वह महाकुंभ से लौट कर खुशी-खुशी घर आ रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. पिता व बेटी की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, गांव में मातम छा गया. परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं.

धर्म और नियति के बीच छूटी जीवन की डोर

पिता व बेटी की दुखद घटना यह सोचने पर मजबूर करती है कि कभी-कभी आस्था और श्रद्धा भी नियति के आगे हार जाती है. वह पुण्य कमाने संगम गये थे. लौटते वक्त उनकी जीवन-लीला समाप्त हो गयी. इस हादसे ने उनके परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें