Bihar News: भागलपुर के रहने वाले पिता-पुत्री की घर पहुंचने से पहले ही ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे, तभी कटिहार-बरौनी रेलखंड के बिहपुर स्टेशन पर यह हादसा हुआ, जहां झंडापुर निवासी 45 वर्षीय अनिल कुमार साह और उनकी 14 वर्षीय बेटी खुशी कुमारी ट्रेन की चपेट में आ गईं. इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है.
रेलवे फाटक पार करने की कोशिश बनी मौत की वजह
अनिल कुमार साह और उनकी बेटी खुशी 10 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. चार दिन बाद 13 फरवरी की रात वे इंटरसिटी एक्सप्रेस से घर लौट रहे थे. बिहपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वे रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए. अनिल कुमार साह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खुशी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिवार में मातम, पत्नी बेसुध
इस हादसे की खबर मिलते ही झंडापुर गांव में कोहराम मच गया. अनिल कुमार साह की पत्नी जूही देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं और परिजनों के लिए उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है. मृतक के भाई अमित कुमार साह ने बताया कि अनिल अपने जीवन में पहली बार महाकुंभ में स्नान करने गए थे. उसने कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा उसकी अंतिम यात्रा बन जाएगी.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया शव
बिहपुर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
Also Read: बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, जसीडीह-झाझा रेलखंड पर कटी मिली पटरी…
महाकुंभ का पुण्यस्नान बन गया आखिरी पड़ाव
गांव के बुजुर्ग और पड़ोसी कह रहे हैं कि अनिल कुमार साह को सपना आया था कि इस बार महाकुंभ में स्नान कर पुण्य कमाएंगे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह स्नान उनके जीवन का आखिरी पड़ाव बन जाएगा. घर की चौखट तक पहुंचने से पहले ही मौत ने उन्हें निगल लिया.
Also Read: ‘लालू जी जलन हो रही तो लोशन लगाइए, खादी मॉल में मिल जाएगा’, जीतन राम मांझी का लालू यादव पर पलटवार
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप