26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की मौत, पुत्र को अस्पताल प्रबंधन ने मृत घोषित कर शव किया रिलीज

अस्पताल प्रबंधन ने मृतक सदानंद साह की जगह उसके पुत्र लब्बो साह(37) को कागजों में मृत घोषित कर शव रिलीज कर दिया.

अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में लापरवाही का मामला उजागर हुआ है. बुधवार को एंबुलेंस नहीं मिलने से कहलगांव थाना क्षेत्र के कलगीगंज के सदानंद शाह (65) की मौत हो गयी थी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा किया था. यह मामला खत्म भी नहीं हुआ कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का एक नया मामला प्रकाश में आया है. अस्पताल प्रबंधन ने मृतक सदानंद साह की जगह उसके पुत्र लब्बो साह(37) को कागजों में मृत घोषित कर शव रिलीज कर दिया. मामला का खुलासा तब हुआ जब मृतक के पौत्र अभिषेक कुमार ने घर जाकर अपने दादा के डेथ बॉडी रिलीज पेपर देखा, तो दादा की जगह पिता को मृत घोषित कर रिलीज किया पाया. इस संदर्भ में अनुमंडल अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक विजय कुमार पासवान ने बताया कि ओपीडी में डाटा ऑपरेटर ने गलत प्रविष्टि कर दी थी. मृतक के पोते ने पिता का नाम लिखवा दिया गया था. रजिस्टर में सुधार कर लिया गया है. मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार कर दिया जायेगा.

प्रेमिका को शादी का भरोसा दे प्रेमी फरार, पुलिस से लगायी गुहार

सुलतानगंज. एक गांव के प्रेमी- प्रेमिका का इश्क उस समय तार-तार हो गया जब प्रेमिका को प्रेमी युवक शादी का भरोसा देने के बाद छोड़ कर फरार हो गया.थाना पुलिस से युवती ने न्याय की गुहार लगायी है. दोनों एक ही गांव के हैं. प्यार में दोस्ती के बाद साथ जीने मरने का निर्णय उसके बाद युवती को छोड कर युवक जब भाग गया, तो युवती ने थाना पुलिस से गुहार लगायी. युवती की मां ने बताया कि उक्त युवक की भांजी कुछ दिन पूर्व जल गयी था.इलाज भागलपुर में चल रहा था. युवक की मां मेरी बेटी को लेकर मिलने अस्पताल गयी थी. इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गयी. चोरी चुपके से दोनों मिलने लगे. 17 अगस्त को मेरी पुत्री ने बताया कि 16 अगस्त को युवक ने मुझे फोन कर बुलाया. घूमने के बहाने लेकर चला गया. एक रेस्ट हाउस में शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. युवक की मां से मिलने गयी, तो कहा की दोनों की शादी कर देंगे. कुछ दिन बीतने के बाद जब 26 अगस्त को फिर मैं गयी, तो उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के बाद दोनों की शादी कर देंगे. जब पांच सितंबर को गयी, तो लड़के की मां ने कहा कि युवक बाहर चला गया है. अब मेरे दरवाजे पर मत आना. पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें